scorecardresearch
 

75 साल-75 गांव-75 घंटे, 15 अगस्त के लिए पीएम ने सांसदों को दिया नया टास्क

पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर 75 गांवों में जाएं, वहां 75 घंटे रुके और लोगों के बीच देश की उपलब्धियां और तमाम चीजों के बारे में बताएं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई
  • पीएम बोले- कांग्रेस न सदन चलने देती, न चर्चा होने देती है

मॉनसून सत्र के दौरान मचे हंगामे के बीच मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर नया टास्क दिया. 

पीएम ने कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में जनता से विचार लें. हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75 गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है. ये अवसर जन-जन के दिल में और दिमाग में ये भाव पैदा करने का है कि मैं देश के लिए कुछ करूं. 

कार्यक्रम जन आंदोलन होना चाहिए

पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर 75 गांवों में जाएं, वहां 75 घंटे रुके और लोगों के बीच देश की उपलब्धियां और तमाम चीजों के बारे में बताएं. यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इसका ध्यान रखें. ये कार्यक्रम लोगों की भागीदारी का एक जन आंदोलन होना चाहिए.

Advertisement

विपक्षी दलों के कामों को एक्सपोज करें

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों से कहा कि विपक्षी दलों के काम को जनता और मीडिया के सामने एक्‍सपोज करें, क्‍योंकि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो सदन चलने देती है, ना चर्चा होने देती है. वैक्सीनेशन को लेकर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई. पीएम ने सांसदों से कहा कि ये बातें 15 अगस्त के बाद वो जनता को बताएं.

अब तक हंगामेदार रही है सदन की कार्यवाही

बता दें कि 19 जुलाई से शुरू मॉनसून सत्र में अब तक हंगामा ही देखा गया है. बीते दिनों पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मामला गरम रहा. राज्‍यसभा में TMC सांसद शांतनु सेन को मौजूद सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने के मसले पर भी खूब घमासान मचा था. अब विपक्ष के पास असम-मिजोरम झड़प का नया मुद्दा है, जिसे लेकर वो सरकार को घेर रही है.

Advertisement
Advertisement