साल 2014 में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने देश की दशा व दिशा पर गहरा असर डाला. ऐसी ही कुछ अहम घटनाओं को यहां पेश किया जा रहा है:
लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी को अभूतपूर्व कामयाबी मिली और वह अपने दम पर केंद्र की सत्ता तक पहुंच गई. चुनाव प्रचार के दौरान मोदी का जलवा दिया और वह वोट में भी तब्दील हुआ.
सुषमा स्वराज भारत की पहली महिला विदेश मंत्री बनीं. मोदी सरकार ने उनके अनुभव व वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक-2013 पर 1 जनवरी, 2014 को दस्तखत कर दिए. इसके साथ ही यह बिल अब अधिनियम बन गया है. यह अधिनियम भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए निगरानी समिति बनाने की अनुमति देता है, जिसमें कुछ सुरक्षा उपायों के साथ प्रधानमंत्री का पद भी इस दायरे में आ जाएगा. यह विधेयक लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 18 दिसंबर, 2013 को पारित हुआ था. इससे पहले 17 दिसंबर, 2013 को संशोधित विधेयक राज्यसभा द्वारा पारित किया जा चुका था. इसी बिल को लाने के लिए अन्ना हजारे ने आंदोलन खड़ा किया था.
जम्मू-कश्मीर में पिछले 60 साल का सबसे भयावह कुदरती कहर टूटा. प्रदेश में भयंकर बाढ़ की चपेट में आकर 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बाढ़ से करीब 60 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में कोल ब्लॉक आवंटन को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रद्द 204 कोल ब्लॉकों के आवंटन की प्रक्रिया 11 फरवरी, 2015 से शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार पुख्ता बंदोबस्त करने जा रही है कि इस बार किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
लंबे अरसे तक संघर्ष चलने के बाद आखिरकार तेलंगाना देश का 29वां राज्य बन गया. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने खुद भी झाड़ू उठाकर साफ-सफाई की. संभवत: पहली बार गांधी जयंती पर सरकारी दफ्तरों में छुट्टी नहीं रही.
भारत ऐसा पहला देश बन गया, जिसने पहली ही कोशिश में मंगल को 'फतह' कर लिया. मंगलयान मंगल की कक्षा में ठीक तरह से स्थापति हो गया. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के इसरो सेंटर में खुद मौजूद थे. इस मिशन से भारत ने चीन और जापान को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा मुल्क है.
केंद्र की मोदी सरकार ने 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया. वहीं, ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ नाम से सरदार पटेल की मूर्ति गुजरात में सरदार सरोवर बांध से 3.32 किलोमीटर दूर साधु बेट नाम के टापू पर स्थापित की जा रही है. गुजरात सरकार का दावा है कि 182 मीटर की यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी.
एनडीए की सरकार बनते ही एक के बाद एक यूपीए के कार्यकाल में बनाए गए राज्यपालों ने इस्तीफा दिया. बीजेपी पर राज्यपालों को इस्तीफे के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगा. 14 जुलाई को केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के नए गवर्नर के नामों का ऐलान कर दिया. इसमें राम नाइक को उत्तर प्रदेश, बलरामजी दास टंडन को छत्तीसगढ़, केसरीनाथ त्रिपाठी को पश्चिम बंगाल और ओम प्रकाश कोहली को गुजरात का राज्यपाल बनाया गया है. पीबी आचार्य को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उन्हें त्रिपुरा के गवर्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई. अगस्त में सियासी ड्रामे के बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने भी आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को पूर्व चीफ जस्टिस पी सदाशिवम को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया.
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल पास किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
ब्लैकमनी की जांच के लिए और विदेश से भारत का कालाधन वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. सुप्रीम कोर्ट इस मामले को मॉनिटर कर रहा है. मोदी सरकार ने भी जनता से वादा किया है वह विदेशी बैंकों में जमा भारत का कालाधन जरूर लाएगी.
भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को साल 2014 के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई.
'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' नाम से देशभर में एक स्कीम शुरू की गई है, जिसके तहत बैंकों में लोगों के खाते खोले जा रहे हैं. अक्टूबर तक इसके तहत करीब 6 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं. सरकार का लक्ष्य अगले साल 26 जनवरी तक 7.5 करोड़ खातों का है. जिन लोगों के खाते होंगे, उन्हें 1 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा.
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी को शानदार कामयाबी दिलाने वाले अमित शाह को पार्टी अध्यक्ष बना गया. अमित शाह नरेंद्र मोदी के खासमखास हैं और लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही. देवेंद्र फडनवीस को मुख्यमंत्री का ताजा मिला. देवेंद्र आरएसएस के करीबी रहे हैं. बरसों तक हर चुनाव में बीजेपी का साथ देने वाली शिवसेना इस बार सदन में विपक्ष की भूमिका निभा रही है.
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को अचानक केंद्र की मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का दायित्व दे दिया गया. मनोहर पर्रिकर की बेदाग छवि व कर्मठ व्यक्तित्व उनकी तरक्की में काम आई.
'सुशासन बाबू' के रूप में चर्चित नीतीश कुमार ने जब बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ दिया, तो उनकी जगह JDU ने जीतनराम मांझी को कुर्सी पर बिठाया. जीतनराम मांझी अपने अजब-गजब बयानों से लगातार खबरों में बने रहते हैं.
AIADMK प्रमुख जे. जयललिता को अगले 10 साल तक चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया गया है. जयललिता आय से अधिक संपत्ति के 18 साल पुराने मामले में दोषी पाई गई हैं. उन्हें बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 100 करोड़ रुपये के जुर्माने के अलावा 4 साल जेल की भी सजा सुनाई गई थी. उन्हें 17 अक्टूबर को जमानत पर जेल से रिहा किया गया.
चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' ने अक्टूबर में आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाई. आंध्र में इस तूफान के कारण करीब 26 लोगों की जान चली गई है. इनमें सबसे अधिक प्रभावित विशाखापट्टनम जिले में 16 लोगों की मौत हुई.
लक्ष्मीकांत पारसेकर गोवा के नए मुख्यमंत्री बन गए. मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री बन जाने के बाद पारसेकर इस पद पर आए. पारसेकर आरएसएस से जुड़े रहे हैं और गोवा में बीजेपी के संस्थापकों में से एक रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. विधानसभा चुनाव में बीजेपी शानदार कामयाबी दर्ज करते हुए अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुई.
पुणे के मालिन गांव में अगस्त में भारी बारिश के बाद जमीन धंसने से कई घर जमींदोज हो गए. इस हादसे में 136 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 53 पुरुष, 65 महिलाएं और 18 बच्चे शामिल हैं.
28 मार्च, 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि किशोरों की आयुसीमा 18 साल जायज है. इधर के कुछ सालों में महिलाओं के खिला
फ अपराध में किशोरों की संलिप्तता बढ़ी हुई पाई गई है.
12 अप्रैल, 2014 को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने साल 2013 के दादासाहब फाल्के पुरस्कार के लिए गीतकार व फिल्म-निर्देशक गुलजार के नाम का ऐलान किया.
बीजेपी नेता आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद गुजरात बीजेपी के विधायक दल ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना.
फेसबुक के सह-संस्थापक व सीईओ मार्क जकरबर्ग ने 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मिलने आए जकरबर्ग ने स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के साथ काम करने में अपनी रुचि जताई. अमेरिका के बाद भारत फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.
सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशें लागू करने के आदेश दिए. मजीठिया आयोग का गठन इस बात की जांच के लिए किया गया था कि पत्रकारों को अखबारों में उचित वेतन-भत्ते आदि दिए जा रहे हैं नहीं.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ प्रोफेसर सीएनआर राव को भी भारत रत्न दिया. मशहूर रसायन विज्ञानी सीएनआर राव के विभिन्न विज्ञान पत्रिकाओं में 14 सौ से अधिक लेख और 45 से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
क्रिकेट की दुनिया में अनगिनत कीर्तिमान रचने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 'भारत रत्न' से नवाजा गया.
VVIP हेलिकॉप्टर खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया. अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर करार मामले में सीबीआई एनडीए की पिछली सरकार से पूछताछ कर सकती है. 3,600 करोड़ के इस करार में सीबीआई ने दो पूर्व राज्यपालों एमके नाराणयन और भरत वीर वांचू से पूछताछ कर चुकी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में 17 जनवरी को मृत पाई गईं. उनकी मौत का रहस्य अब तक नहीं सुलझ सका है. पुलिस इस केस की जांच में जुटी है. शुरू में बताया गया था कि पाकिस्तान की जर्नलिस्ट मेहर तरार से शशि थरूर का जुड़ाव सुनंदा को पसंद नहीं था.
26 फरवरी, 2014 को सिंधुघोष श्रेणी की एक पनडुब्बी 'आईएनएस सिंधुरत्न' दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
27 मार्च, 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त घोषित कर दिया.
पटना में रावण-दहन देखकर लौट रहे लोगों के बीच किसी बात की अफवाह फैल जाने से भगदड़ मच गई. हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लगे नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद 14 महिलाओं की मौत हो गई. महज 6 घंटे के अंदर घटना में 58 महिलाओं की हालत बिगड़ गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को दी गई दवा में जिंक फॉस्फाइड के अंश पाए गए. यह केमिकल चूहे मारने वाली दवा में पाया जाता है.
दिल्ली-आगरा के बीच जुलाई माह में सेमी हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल किया गया. ट्रेन ने लगभग उसी रफ्तार से अपना सफर तय किया, जैसा पहले निश्चित किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में एक बेहद अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को लिंग के तीसरे श्रेणी के रूप में मान्यता दे दी.
केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के कोटे को 9 से बढ़ाकर 12 कर दिया. महंगाई से जूझ रही आम पब्लिक को इससे बड़ी राहत मिल गई.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का 3 जून को दिल्ली में एक कार हादसे में निधन हो गया. उनके देहांत से बीजेपी को गहरा झटका लगा.
हरियाणा में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रामपाल नाम के स्वयंभू संत को गिरफ्तार कर लिया. रामपाल पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने सैंकड़ो प्राइवेट कमांडो का सहारा लेकर सुरक्षाबलों को कड़ी टक्कर देता रहा.
देश-दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुके इतिहासकार बिपिन चंद्र का अगस्त में देहांत हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बिपिन चंद्रा ने 'आधुनिक भारत का इतिहास' और 'भारत का स्वाधीनता संघर्ष' जैसी कई किताबें लिखी थीं. उनकी कुछ अन्य किताबें हैं 'द मेकिंग ऑफ मॉडर्न इंडिया: फ्रॉम मार्क्स टू गांधी', 'द राइज एंड ग्रोथ ऑफ इकोनॉमिक नेशनलिज्म इन इंडिया'.
देश-दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुके पत्रकार खुशवंत सिंह 20 मार्च को दिवंगत हो गए. कई प्रतिष्ठित अखबारों के संपादक रह चुके खुशवंत सिंह ने 99 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्होंने 'ट्रेन टु पाकिस्तान', 'आई शैल नॉट हियर द नाइटिंगेल' तथा 'दिल्ली' जैसी कई कालजयी रचनाएं भी लिखीं.
दिल्ली के चिड़ियाघर में विजय नाम के एक सफेद बाघ ने मकसूद नाम के शख्स को जान से मार डाला, जो गलती से बाघ के बाड़े में गिर गया था. जिस बाघ ने युवक को मारा, उसके पूर्वजों को मध्य प्रदेश के रीवा के जंगलों से 1951 में लाया गया था.