एक और साल बीत गया. 2014 अपने साथ देश और दुनिया के लिए कई सौगात लेकर आया तो इबोला से लेकर हुदहुद और तमाम ऐसी विपदाओं ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तौर पर भारत को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली तो धरती से आगे बढ़कर मंगल तक पहुंच बनाने में भी हिंदुस्तान सफल रहा. हमने रिचर्ड एटनबरो, गोपीनाथ मुंडे, प्राण, खुशवंत सिंह सरीखे महान हस्तियों को खोया तो सुनंदा पुष्कर की मौत ने सरकारी तंत्र को घेरे के ला खड़ा किया.
एक नजर साल 2014 में देश और दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरों पर...
दिसंबर 2014:
सीमा पर सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशों के बीच अरब सागर में भारत-पाक समुद्री सीमा के पास 31 दिसंबर की रात विस्फोटकों से भरी एक संदिग्ध बोट में धमाका हुआ. खुफिया एजेंसियों की खबर के मुताबिक, बोट कराची से चली थी और इसके जरिए देश में 26/11 जैसी वारदात को दोहराने की साजश थी.
दिसंबर 2014:
टीम इंडिया के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से 30 दिसंबर 2014 को संन्यास की घोषणा की.
दिसंबर 2014:
बीजेपी नेता रघुवर दास ने झारखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में 28 दिसंबर 2014 को शपथ ली. रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.
दिसंबर 2014:
इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा, एयर एशिया का एक विमान QZ8501 उड़ान भरने के कुछ ही घंटों बाद 28 दिसंबर 2014 को गायब हो गया. विमान में 162 लोग सवार थे. बाद में विमान के क्रैश होने की खबर आई.
दिसंबर 2014:
भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मददिन (25 दिसंबर) को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय हो सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई.
दिसंबर 2014:
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी न्यायालय (एटीसी) ने 18 दिसंबर 2014 को जमानत दिया. हालांकि बाद में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने लखवी की रिहाई पर रोक लगा दी.
दिसंबर 2014:
पाकिस्तान के पेशावर में तहरीक–ए–तालिबान के हमलावरों ने एक आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला किया. 16 दिसंबर को किए गए इस हमले में 141 लोगों की बर्बर हत्या कर दी गई, जिसमें 132 बच्चे शामिल हैं.
दिसंबर 2014:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 दिसंबर 2014 को आत्महत्या करने के प्रयास से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 को हटा दिया. इसके साथ ही आत्महत्या के प्रयास को अब अपराध की श्रेणी से अलग कर दिया गया है.
नवंबर 2014:
18 दिन की लुकाछुपी, 50 करोड़ से ज्याद खर्च, छह जानें और ढाई सौ से ज्यादा जख्मी लोगों की कीमत अदा करने के बाद आखिरकार हरियाणा पुलिस ने 19 नवंबर को देर शाम संत रामपाल को उनके बिल में घुस कर गिरफ्तार करने में कामयाब रही. रामपाल को चेहरा छिपाकर आश्रम से बाहर लाया गया. गिरफ्तारी के बाद पंचकुला के अस्पताल में रामपाल का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है, जिसके बाद 20 नवंबर को उसे हाई कोर्ट के सामने पेश किया गया.
नवंबर 2014:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा पर 11 नवंबर को
रवाना हुए. यात्रा पर उनका पहला पड़ाव म्यांमार रहा, जिसके बाद वह जी-20
सम्मेलन में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. ऑस्ट्रेलिया की 4 दिवसीय
यात्रा के बाद मोदी का आखिरी पड़ाव फिजी रहा. पिछले 28 वर्षों में फिजी
जाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. 20 नवंबर को तीन देशों से कई
सारे वादे और समझौतों का पिटारा लेकर मोदी वापस स्वदेश लौटे.
नवंबर 2014:
महान भारतीय बल्लेबाज और 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' का 5 नवंबर को विमोचन किया गया. विमोचन के वक्त दिग्गज खिलाड़ियों समेत सचिन का परिवार और करीबी दोस्त शामिल रहे. यह किताब गुरु ग्रेग चैपल पर सचिन के खुलासों के कारण भी चर्चा में रही.
नवंबर 2014:
भारत-जापान संबंधों में योगदान के लिए 3 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया.
नवंबर 2014:
पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर 2 नवंबर को शाम के वक्त भारत और पाकिस्तान के ध्वजों को नीचे उतारने के लिए आयोजित समारोह के तुरंत बाद जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस आत्मघाती विस्फोट में 11 महिलाओं और तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 61 लोग मारे गए थे, जबकि 200 लोग जख्मी हो गए. पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए संगठन जमात उल अहरार ने 25 साल के एक युवक की पहचान उस आत्मघाती हमलावर के रूप में की है, जिसने वाघा सीमा के पास खुद को बम से उड़ा लिया था.
नवंबर 2014:
सितंबर-अक्टूबर और शुरुआती नवंबर महीने में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. स्थिति और भी बुरी हो गई, जब पकिस्तान ने सीमा के निकट बसे भारतीय गांवों पर भी मोर्टार और गोलियां दागी. सीजफायर के दौरान कई नागरिकों की भी जान गई. दोनों देशों के बीच सीजफायर के उल्लंघन को लेकर फ्लैग मीटिंग भी की गई. यही नहीं, पाकिस्तान की ओर से नवाज शरीफ ने भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर देश की मिट्टी पर हमला होता है तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा.
नवंबर 2014:
साल 2014 की सबसे बड़ी खबरों में देश के नागरिकों की जेब पर महंगाई का हमला प्रभावी रहा. पेट्रोल-डीजल और गैस से लेकर खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने रसोई से लेकर सड़क तक जेब पर बोझ बढ़ाया, वहीं यूपीए के शासन काल में महंगाई के लिए सरकार को कोसती मोदी सरकार में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश की जीडीपी बढ़ी है. हालांकि साल के बाद के दिनों में महंगाई पर थोड़ी पकड़ जरूर बनी.
नवंबर 2014:
हिंदी इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए Google ने वेब पर हिंदी को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी ने 3 नवंबर को हिंदी में वॉइस सर्च ऑप्शन जैसे कई नए कदम उठाए हैं और इंडियन लैंग्वेज इंटरनेट एलायंस की भी घोषणा की, जो वेब पर हिंदी कंटेंट मुहैया कराएगी. आजतक वेबसाइट हिंदी को बढ़ावा देने की इस मुहिम में गूगल का कंटेंट पार्टनर बना है.
नवंबर 2014:
सत्ता पर काबिज होने के पांच महीने बाद 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. इसमें 4 कैबिनेट मंत्री समेत 21 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, सुरेश प्रभु, जेपी नड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह को बतौर कैबिनेट मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
नवंबर 2014:
'उसका हाथ अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा, दुनिया को हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए.' 'हाथ' कविता की ये लाइनें लिखने वाले मशहूर कवि डॉ. केदारनाथ सिंह को 11 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 49वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया.
नवंबर 2014:
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 नवंबर को कोलकाता वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वनडे इतिहास में दो बार ऐसा कारनामा करने वाले वे एक मात्र बल्लेबाज हैं.
अक्टूबर 2014:
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 31 अक्टूबर को टू जी मामले में 19 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और सांसद कनीमोझी समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले में आरोप तय किए गए हैं. मामले में शामिल 19 आरोपियों में नौ कंपनियां भी शमिल हैं, जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने चार्जशीट दायर की थी.
अक्टूबर 2014:
31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया. 'रन फॉर यूनिटी' के मौके पर मोदी ने दिल्ली में राजपथ पर दौड़ को हरी झंडी दिखाई. विजय चौक से इंडिया गेट तक आयोजित इस दौड़ में खुद पीएम भी शामिल हुए.
अक्टूबर 2014:
देवेंद्र फड़नवीस ने 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. फड़नवीस महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने वाले पहले बीजेपी नेता हैं. उन्होंने मराठी में शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे.
अक्टूबर 2014:
भारतीय शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जिम्बाब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ 26 अक्टूबर को साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया. सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में हुए महिला युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सानिया-कारा की तीसरी वरीय जोड़ी ने दूसरी वरीय चीनी ताइपे की हसिएह सू वेई और पेंग शुआई की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हरा दिया.
अक्टूबर 2014:
बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने 26 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली. राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने उन्हें पंचकुला के हुड्डा मैदान में शपथ दिलाई. इसी के साथ हरियाणा को अरसे बाद एक गैर-जाट मुख्यमंत्री मिल गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. विधानसभा की कुल 90 सीटों में बीजेपी 47 सीटें जीतने में कामयाब रही.
अक्टूबर 2014:
वोडाफोन को बंबई हाईकोर्ट ने एक बड़ी राहत देते हुए उसे 3,200 करोड़ रुपये की आयकर देनदारी से उबार दिया है. 11 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने वोडाफोन डील में आयकर विभाग की टैक्स डिमांड की अर्जी खारिज कर दी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वोडाफोन डील के ट्रांजैक्शन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा.
अक्टूबर 2014:
नोबेल शांति पुरस्कार की 10 अक्टूबर को घोषणा हुई. भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है. कैलाश सत्यार्थी बचपन बचाओ आंदोलन के प्रमुख हैं.
अक्टूबर 2014:
चक्रवाती तूफान हुदहुद 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम तट से टकराया. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी. आंध्र प्रदेश में हुदहुद के कारण 5 से अधिक लोगों की जान चली गई, जबकि 180 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट को पूरी तरह तबाह कर दिया. तूफान से पहले से सचेत राज्य और केंद्र सरकार की तैयारियों के कारण इसमें ज्यादा लोगों की जान नहीं गई.
अक्टूबर 2014:
अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में गिने जाने वाले 'द न्यू यॉर्क टाइम्स' ने 06 अक्टूबर को अपने उस कार्टून के लिए माफी मांगी, जिसमें कथित तौर पर भारत के मंगलयान अभियान का मजाक उड़ाया गया था.
अक्टूबर 2014:
सोशल नेटवर्किंग साइटों में सबसे पॉपुलर रही ऑरकुट 30 सितंबर के बाद हमेशा के लिए बंद हो गई. ऑरकुट को गूगल ने लगभग 10 वर्ष पहले शुरू किया था, लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर के बाद लोगों ने इससे बाय-बाय करना शुरू कर दिया. गूगल ने इसमें कोई बदलाव नहीं करके और गूगल प्लस शुरू करके ऑरकुट के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी.
सितंबर 2014:
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्मार्टफोन मेकर कंपनी Apple ने 9 सितंबर को आईफोन के दो नए मॉडल iPhone 6 और iPhone 6 Plus को लॉन्च किया. कैलिफोर्निया के एप्पल हेडक्वार्टर में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दोनों मॉडल को लॉन्च किया. इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार एप्पल iwatch को भी लॉन्च किया.
सितंबर 2014:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को अपनी पांच दिवसीय जापान यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी के बिजनेस फ्रेंडली छवि को देखते हुए जापान ने अगले पांच वर्षों में भारत में करीब 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया. इसके साथ ही जापान सरकार गंगा सफाई अभियान में भी मोदी सरकार की मदद करेगी.
सितंबर 2014:
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 9 सितंबर को दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में कई लेखकों और पत्रकारों को वर्ष 2011 और 2012 के प्रतिष्ठित भारतेंदु हरिशचंद्र पुस्कार से सम्मानित किया. पुस्तक 'ऑनलाइन मीडिया' के लिए 'आजतक' वेबसाइट के डिप्टी एडिटर सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया.
सितंबर 2014:
एथलेटिक्स की दुनिया में ब्लेड रनर के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के ऑस्कर पिस्टोरियस को उनकी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गैर-इरादतन हत्या का दोषी पाया गया. हालांकि 12 सितंबर को उन्हें सजा सुनाए जाने तक जमानत भी मिल गई है. पिस्टोरियस ने फरवरी 2013 में अपनी गर्लफ्रेंड की गैर इरादतन हत्या की थी.
सितंबर 2014:
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को जलवायु परिवर्तन पर विशेष ध्यान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र का शांति दूत नियुक्त किया गया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 16 सितंबर को उन्हें शांति दूत नियुक्त किया.
सितंबर 2014:
सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए. रैना ने यह उपलब्धि चैंपियन्स लीग टी20 में 22 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डॉल्फिंस के खिलाफ अपनी 90 रन की पारी के दौरान हासिल की.
सितंबर 2014:
दिल्ली के चिड़ियाघर में 23 सितंबर को बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया. मकसूद नाम के इस युवक पर सफेद बाघ ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से युवक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई.
सितंबर 2014:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को विज्ञान भवन में 'मेक इन इंडिया' मुहिम की शुरुआत की. मुहिम का लोगो जारी करने के बाद उन्होंने तीन हजार से अधिक कंपनियों के 30 देशों से आए 500 मुख्य कार्यकारियों और देश के शीर्ष उद्योगपतियों को संबोधित किया.
सितंबर 2014:
अंतरिक्ष की दुनिया में 24 सितंबर का दिन भारत के लिए बेहद अहम साबित हुआ. उम्मीद के मुताबिक, मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हो गया. इसरो के वैज्ञानिक अपने सबसे बड़े अभियान में जी जान से जुटे रहे. मंगलयान से इसरो का संपर्क पहले ही स्थापित हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक मौके पर बेंगलुरु के इसरो सेंटर पहुंचकर वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया.
सितंबर 2014:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को अपनी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरान उनहोंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. जबरदस्त स्वागत से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ द्वारा गर्मजोशी से मुलाकात की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ साझा संपादकीय लिखने और व्यापार, सुरक्षा, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर हुई बातचीत की भी काफी चर्चा हुई. न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर पर अमेरिकी भारतीयों के बीच मोदी के संबोधन ने दुनिया में पीएम मोदी की अलग साख बनाने में मदद की.
सितंबर 2014:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने 26 सितंबर को राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से करीब तीन हफ्ते पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले एनसीपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद चव्हाण सरकार अल्पमत में आ गई थी.
सितंबर 2014
सितंबर महीने के शुरुआती दिनों जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ ने प्रदेश से लेकर केंद्र की सत्ता तक सबको हिलाकर रख दिया. हजारों लोग घर से बेघर हो गए, जबकि 100 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे.
सितंबर 2014:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में 27 सितंबर को चार साल की सजा सुनाई गई. इसके अलावा उनके ऊपर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जयललिता को अरेस्ट करके बेंगलुरु सेंट्रल जेल में ले जाया गया.
अगस्त 2014:
भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का 76 साल की उम्र में 6 अगस्त को निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. चाचा चौधरी, साबू और पिंकी सरीखे चरित्र के निर्माण के लिए उन्हें खास रूप से याद किया जाता है.
अगस्त 2014:
पुणे के मालिण गांव में भूस्खलन में 30 जुलाई देर रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. 4-5 अगस्त तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 100 से ज्यादा लोगों के शव निकाले गए. जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गएं.
अगस्त 2014:
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की अगुवाई में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप तीरंदाजी के चौथे चरण में 11 अगस्त को स्वर्ण पदक हासिल किया.
अगस्त 2014:
मशहूर फिल्म अभिनेता और फिल्म 'गांधी' के निर्देशक रिचर्ड एटनबरो का 90 वर्ष की उम्र में 25 अगस्त को निधन हो गया. महात्मा गांधी की जीवनी पर बनाई अपनी फिल्म 'गांधी' को लेकर रिचर्ड को बहुत प्रसिद्धि मिली थी. रिचर्ड को ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
अगस्त 2014:
बिहार विधानसभा के उपचुनाव में 25 अगस्त को आए परिणाम ने महागठबंधन के नए समीकरण पर सफलता की मुहर लगा दी. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को बिहार की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव 4 सीटें मिली. इसमें लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी 3 सीटों के साथ पहले स्थान पर रही. बीजेपी और जेडीयू को 1-1 सीट से ही संतोष करना पड़ा.
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में 4 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं. कांग्रेस और अपना दल के खाते में 1-1 सीटें गईं.
अगस्त 2014:
कोल ब्लॉक आवंटन मामले में 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 1993 के बाद के सभी आवंटनों को गैरकानूनी करार दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई और नियमों को ताक पर रखा गया. इसके बाद 24 सितंबर को कोर्ट ने कुल 218 कोल ब्लॉक आवंटन में से 4 को छोड़कर सभी 214 आवंटनों को रद्द कर दिया.
अगस्त 2014:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की. इसके तहत सार्वजनिक बैंकों की विभिन्न शाखाएं देशभर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 हजार से भी ज्यादा शिविरों का आयोजन करेंगी, जहां परिवारों का बैंक खाता खोला जाएगा. इस योजना के तहत कम-से-कम 7.5 करोड़ परिवारों को कवर किए जाने का अनुमान है.
अगस्त 2014:
देश-दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुके इतिहासकार बिपिन चंद्रा का 30 अगस्त को देहांत हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बिपिन चंद्रा ने 'आधुनिक भारत का इतिहास' और 'भारत का स्वाधीनता संघर्ष' जैसी कई किताबें लिखी थीं.
जुलाई 2014:
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने 8 जुलाई को मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश किया. इसमें रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई से लेकर 58 नई ट्रेनें और 21 हजार नौकरियों को लेकर घोषणाएं हुईं. यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलेट ट्रेन के सपने को भी रेल बजट में साकार करने की कवायद शुरू हुई.
जुलाई 2014:
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले आम बजट में कर में राहत दी गई है तो विकास का वादा किया गया है. 10 जुलाई को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए समाज के हर तबके को खुश करने की कोशिश की. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सिगरेट सहित सभी तरह तम्बाकू पदार्थ महंगे होंगे, जबकि दवाइयां सस्ती होंगी. बजट में 100 स्मार्ट सिटी और गंगा की सफाई को लेकर विशेष रूप से प्रस्ताव लाने की बात की गई.
जुलाई 2014:
छठें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी 15 जुलाई को ने ब्राजील पहुंचे. मोदी ने सम्मेलन में आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की हिमायत की. सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक को मंजूरी मिल गई. इस बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में होगा, लेकिन बैंक का पहला सीईओ हिंदुस्तानी होगा. इस बैंक की शुरुआती पूंजी 100 अरब डॉलर (लगभग छह लाख करोड़ रुपये) होगी.
जुलाई 2014:
एनडीए की सरकार बनते ही एक के बाद एक यूपीए के कार्यकाल में बनाए गए राज्यपालों ने इस्तीफा दिया. बीजेपी पर राज्यपालों को इस्तीफे के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगा. 14 जुलाई को केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के नए गवर्नर के नामों का ऐलान कर दिया. इसमें राम नाइक को उत्तर प्रदेश, बलरामजी दास टंडन को छत्तीसगढ़, केसरीनाथ त्रिपाठी को पश्चिम बंगाल और ओम प्रकाश कोहली को गुजरात का राज्यपाल बनाया गया. पीबी आचार्य को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उन्हें त्रिपुरा के गवर्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई. अगस्त में सियासी ड्रामे के बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने भी आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को पूर्व चीफ जस्टिस पी सदाशिवम को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया.
जुलाई 2014:
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 के कुश्ती मुकाबलों में भारतीय पहलवानों ने 29 जुलाई 2014 को तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किग्रा वर्ग में, अमित कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में और महिला पहलवान विनेश ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. राजीव तोमर को 125 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुआ.
जुलाई 2014:
करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार खेल से गहरी छाप छोड़ने वाले जैक कैलिस ने 30 जुलाई को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. दक्षिण अफ्रीका के इस ऑल राउंडर क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि श्रीलंका में लचर प्रदर्शन ने उन्हें संन्यास लेने के लिए प्रेरित किया.
जुलाई 2014:
लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने 31 जुलाई को नए सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया. सुहाग ने जनरल बिक्रम सिंह का स्थान लिया जो 31 मई को ही सेवानिवृत्त हुए. पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और बीजेपी के विरोध की अनदेखी करते हुए मई में ही सुहाग को सेना प्रमुख के लिए नामित कर दिया था. उन्होंने श्रीलंका में 1987 के भारतीय शांतिरक्षक बल के अभियान में शिरकत की थी.
जून 2014:
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की 3 जून की सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा दिल्ली में उस वक्त हुआ जब मुंउे अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे. महाराष्ट्र में बीजेपी के विस्तार में अहम भूमिका निभाने का श्रेय मुंडे को जाता है.
जून 2014:
लंबे समय से पृथक तेलंगाना की मांग के बाद 2 जून को देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना अस्तित्व में आ गया. तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. उन्हें राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नरसिम्हन तेलंगाना और सीमांध्र दोनों प्रदेशों के राज्यपाल होंगे. हैदराबाद को दोनों प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया है. इसके साथ ही तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी 9 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
जून 2014:
बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन 6 जून को सर्वसम्मति से 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष चुन ली गईं. अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और अनुमोदन लालकृष्ण आडवाणी ने. पूरे सदन ने एकमत होकर उनके नाम को स्वीकार किया.
जून 2014:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को अपने पहले विदेश दौरे पर भूटान पहुंचे. पारो हवाई अड्डे पर मेजबान प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने उनका स्वागत किया. दो दिन के इस दौरे पर मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव सुजाता सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी भूटान पहुंचे.
जून 2014:
एयर इंडिया वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन ‘स्टार अलायंस’ का हिस्सा बन गई है. 24 मई को एयर इंडिया के अलायंस में शामिल होने से विमानन कंपनी के यात्री अब 1300 से अधिक जगहों तक अबाधा यात्रा कर सकेंगे.
मई 2014:
गीतकार गुलजार को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2013 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई.
मई 2014:
आईसीसी ने 4 मई को जारी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को एक दिवसीय क्रिकेट का शीर्ष खिलाड़ी घोषित किया गया.
मई 2014:
बिहार में सियासी उठापटक के बीच 17 मई को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया. नीतीश ने इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के रूप में जीतन राम मांझी के नाम की पेशकश की और 68 वर्षीय मांझी ने 20 मई को बिहार के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली.
मई 2014:
अरुणाचल प्रदेश में 9 अप्रेल को विधानसभा चुनाव हुए. वोटों की गिनती 16 मई को हुई, जिसमें कुल 60 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 42 सीटें हासिल हुई हैं. बीजेपी को 11 सीटें मिली. तीसरे स्थान पर रही पीपल्स पार्टी अरुणाचल, जिसे 5 सीटें मिली हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नबम तुकी ने 18 मई को लगातार दूसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
मई 2014:
ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजेडी को शानदार जीत दिलाने वाले नवीन पटनायक ने लगातार चौथे कार्यकाल के लिए 21 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
मई 2014:
गुजरात की पूर्ववर्ती नरेंद्र मोदी सरकार में राजस्व मंत्री रही आनंदी बेन पटेल ने 22 मई को पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
मई 2014:
मिस्र में एक अदालत ने 21 मई को पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सरकारी धन के गबन का दोषी ठहराते हुए तीन साल जेल की सजा सुनाई.
मई 2014:
काला धन की जांच हेतु केंद्र सरकार ने 27 मई 2014 को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार किया गया. 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाई और विदेशी खाताधारकों के नाम मांगे. इसके बाद सरकार ने 29 अक्टूबर को बंद लिफाफे में 627 विदेशी खाताधारकों के नाम बताए. बताया जाता है कि HSBC बैंक की ओर से दिग गए 627 खाताधारकों के नाम में कोई भी राजनीति और इंडस्ट्री से जुड़ा बड़ा चेहरा नहीं है.
मई 2014:
लोकसभा चुनाव 2014 में भारी उलटफेर के साथ बीजेपी नीत एनडीए ने यूपीए को बड़ी संख्या से पछाड़ा. 'मोदी लहर' के बल पर अकेली बीजेपी 282 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत में आई. एनडीए को 336 सीटें मिली, जबकि यूपीए 60 सीटों पर सिमट कर रह गई. संसदीय दल ने नरेंद्र मोदी को नेता चुना और उन्होंने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
मई 2014:
सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई को अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि शारदा चिट फंड घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगा.
मई 2014:
ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फिल्पकार्ट ने 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर में रिटेल वेबसाइट मिन्त्रा डॉट कॉम को खरीदा.
मई 2014:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व प्रमुख अजित कुमार डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया. डोभाल 1968 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं.
अप्रेल 2014:
सुप्रीम कोर्ट ने 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी खालिस्तानी आतंकवादी देविंदरपाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा घटाकर उम्रकैद में तब्दील कर दी. कोर्ट ने उसकी दया याचिका को निपटाने में विलंब और उसकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर यह फैसला किया.
अप्रेल 2014:
बराक ओबामा ने भारतीय मूल के सुनील सभरवाल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में अमेरिका का उप-कार्यकारी निदेशक बनाया.
अप्रेल 2014:
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 7 अप्रेल को पहली यात्री ट्रेन की सेवा शुरू की गई. इसके साथ ही ईटानगर भी गुवाहटी के बाद पूर्वोत्तर राज्यों की दूसरी राजधानी बनकर देश के रेलवे मानचित्र में शामिल हो गया.
अप्रेल 2014:
भारतीय मूल के कवि विजय सेशाद्रि को कविता संग्रह 'थ्री सेक्शंस' के लिए 2014 का प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार मिला.
अप्रेल 2014:
सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रेल को किन्नरों या ट्रांसजेडर्स को लिंग के तीसरे श्रेणी के रूप में मान्यता दी. इससे पहले उन्हें अपना जेंडर पुरुष या महिला बताना पड़ता था.
अप्रेल 2014:
सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल कमेटी का गठन किया. बाद में इस कमेटी में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को भी शामिल किया गया. कमेटी ने 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को क्लिनचिट दी गई, जबकि उनके दामाद मयप्पन को सट्टेबाजों के संपर्क में रहने की बात कही गई. रिपोर्ट में शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को सट्टेबाजों के संपर्क में बताया गया.
अप्रेल 2014:
जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा ने 27 अप्रेल को देश के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला. हालांकि वह 27 सितंबर को रिटायर हो गए, जिसके बाद जस्टिस एचएल दत्तू नए चीफ जस्टिस बनाए गए. वह 2015 में रिटायर होंगे.
मार्च 2014:
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहारा प्रमुख सुब्रत राय को गिरफ्तार किया गया. राय पर अपने निवेशकों को 24,000 करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप है.
मार्च 2014:
वर्ष 2013 के अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार के लिए गांधीवादी और पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को चुना गया. उनके चयन की घोषणा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने की.
मार्च 2014:
पद्मविभूषण से सम्मानित लेखक खुशवंत सिंह का 20 मार्च को दिल्ली में निधन हो गया. वह 99 साल के थे.
मार्च 2014:
मलेशिया एयरलाइंस का यात्री विमान MH 370 आठ मार्च को उड़ान भरने के कुछ ही घंटों बाद गायब हो गया. विमान में 239 लोग सवार थे. तमाम कयासों और कोशिशों के बाद विमान का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद विमान के क्रैश होने की खबरें आईं.
मार्च 2014:
इबोला वायरस का पता गिनी में चला. इबोला से सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों जैसे गिनी, लाईबेरिया, सिएरा लियोन, नाइजीरिया में अगस्त-सितंबर 2014 तक 1779 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 950 से अधिक की मौत हो गई. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इबोला एक किस्म की वायरल बीमारी है. इबोला वायरस का संक्रमण होने पर तेज बुखार आता है.
मार्च 2014:
दिल्ली के 16 दिसंबर गैंग रेप की पीड़िता 'निर्भया' के नाम पर खास तौर से महिलाओं के लिए बनाई गई लाइटवेट रिवॉल्वर 'निर्भीक' को 25 मार्च को लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग के बाद पहली तीन 'निर्भीक' रिवॉल्वर महिलाओं को दी गई, जबकि बाकी सात रिवॉल्वर पुरुषों को दी गई है. रिवॉल्वर का निर्माण भारतीय आयुध निर्माण कारखाना कानपुर में किया गया है.
मार्च 2014:
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 28 मार्च को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.
फरवरी 2014:
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया. सचिन भारत रत्न पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उनके साथ ही रसायन शास्त्री प्रोफेसर सीएनआर राव को भी भारत रत्न प्रदान किया. रसायन शास्त्र की गहरी जानकारी रखने वाले राव बेंगलुरु स्थित जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिचर्स में कार्यरत हैं.
फरवरी 2014:
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे सत्य नाडेला को नया मुख्य कार्याधिकारी यानी सीईओ बनाने की घोषणा की. हैदराबाद में जन्मे नाडेला ने स्टीव बामर की जगह ली.
फरवरी 2014:
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों और गैर पत्रकारों के वेतन के पुनर्निधारण के लिए गठित मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों को बरकरार रखते हुए कर्मचारियों को परिवर्तित वेतन देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि कर्मचारियों को परिवर्तित वेतन 11 नवंबर, 2001 से मिलना चाहिए.
फरवरी 2014:
दिल्ली में 28 दिसंबर को बनी आम आदमी पार्टी की अल्पमत सरकार के कार्यकाल का 14 फरवरी को को एक नाटकीय घटनाक्रम में समापन हो गया. दिल्ली विधानसभा में दिनभर चले हाईवोल्टेज ड्रामे और जनलोकपाल बिल पेश ना हो पाने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया.
फरवरी 2014:
67वें बाफ्टा पुरस्कारों की घोषणा. ‘12 इयर्स ए स्लेव’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड.
फरवरी 2014:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के निर्णय के विरोध में 19 फरवरी को पद और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
फरवरी 2014:
जानेमाने चित्रकार प्रकाश करमाकर का 25 फरवरी को उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उनकी चित्रकारी पिकासो से प्रेरित थी. उन्होंने वर्ष 1968 में ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते.
फरवरी 2014:
एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने नौसेना पनडुब्बी आईएनएस सिन्धुरत्न में हुए हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नौसेना अध्यक्ष पद से 26 फरवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया. उनके बाद एडमिरल रॉबिन धवन नए नौसेना अध्यक्ष बनाए गए.
जनवरी 2014:
बहुप्रतीक्षित लोकपाल विधेयक को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से 1 जनवरी को हरी झंडी मिली. बिल को सहमति मिलने के साथ ही भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी व्यवस्था प्रभावी हो गई है. अब लोकपाल के दायरे में कुछ सुरक्षा उपायों के साथ प्रधानमंत्री भी आ गए हैं. लोकसभा बिल को राज्यसभा ने 17 दिसंबर को पारित किया था और अगले दिन यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया था.
जनवरी 2014:
लॉस एंजेलिस में 13 जनवरी को 71वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का ऐलान हुआ. इसमें लियोनार्डो डीकैप्रियो को फिल्म 'द वूल्फ ऑफ दी वॉल स्ट्रीट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
जनवरी 2014:
अपने समय की मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन का 17 जनवरी की सुबह कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहीं सुचित्रा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह 82 साल की थीं.
जनवरी 2014:
17 जनवरी को केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की लाश एक पांच सितारा होटल के कमरे से मिली. इसी साल 19 जनवरी को सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि उनकी मौत दवा के ओवरडोज की वजह से हुई है. लाश के साथ अलप्रेक्स की गोलियों के दो खाली पत्ते मिले थे. लेकिन विसरा रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सुनंदा ने मरने से पहले अलप्रेक्स की एक भी गोली नहीं खाई थी. हालांकि मौत के कारणों को लेकर अभी भी कई सवाल बने हुए हैं.
जनवरी 2014:
केंद्र सरकार पद्म पुरस्कारों की घोषणा की, जिसके बाद अप्रेल महीने में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. इसमें योग गुरु बीकेएस अयंगर को दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण प्रदान किया गया, वहीं इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन, टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस, लेखक रस्किन बांड और अभिनेता परेश रावल को पद्मश्री से नवाजा गया. क्रिकेटर युवराज सिंह और लेखिका अनिता देसाई समारोह में शामिल नहीं हो सके, जिसक बाद संबंधित राज्य सरकारों को उनके प्रशस्ति पत्र सौंप दिए गए.
जनवरी 2014:
59वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2013 में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने सबसे अधिक सात अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 'भाग मिल्खा भाग' के लिए फरहान अख्तर को मिला, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'राम-लीला' के लिए दीपिका पादुकोण ने जीता.
जनवरी 2014:
संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी ने 26 जनवरी 2014 को लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में 56वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड 2014 की घोषणा की. इसमें डाफट पंक के रैंडम एक्सेस मेमोरिज को साल का सर्वश्रेष्ठ एलबम चुना गया.
जनवरी 2014:
महान अमेरिकी लोक गायक पीट सीगर का 29 जनवरी को अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 94 वर्ष के थे. सीगर ने 1963 में कोलकाता में बंगाली गीतकार और गायक कबीर सुमन के साथ महात्मा गांधी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम, सबको सन्मति दे भगवान' गाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
जनवरी 2014:
'सुपर 30' के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को 2014 के रामानुजन गणित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें गुजरात के राजकोट में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय गणित कन्वेंशन में 27 जनवरी 2014 को दिया गया.
जनवरी 2014:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 31 जनवरी को पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के गलियारे में बहुगुणा को हटाने के बारे में काफी दिनों से खबरें गर्म थीं. राज्यपाल अजीज कुरैशी को इस्तीफा सौंपने के बाद बहुगुणा ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान के निर्देश पर इस्तीफा दे रहे हैं. इसके बाद 1 फरवरी को कांग्रेस नेता हरीश रावत उत्तराखंड के 8वें मुख्यमंत्री बने.
केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के कोटे को 9 से बढ़ाकर 12 किया. इससे 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं में से 89.2 फीसदी उपभोक्ताओं इसका लाभ मिलेगा.