अभी बस कुछ दिन पहले तक गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास हो रहा था. होली खत्म होने के बाद भी लोग कंबल लेकर सो रहे थे. लेकिन अब जैसे एकाएक गर्मी का प्रचंड प्रकोप लोगों पर टूट पड़ा है. ऐसे में लोग खुद को तपती
लू से बचाने के लिए खानपान, काले चश्मे और छाते का सहारा ले रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो पानी के साथ छप्पाछई कर 'हीट को बीट' करने में लगे हैं.
शनिवार को जैसे जैसे पारा चढ़ता गया, वैसे वैसे भटिंडा के सरहिंद कनाल में डुबकी लगाने वाले बच्चों की तादाद भी बढ़ती गई.
नागालैंड के दीमापुर में पानी में गोते लगाते बच्चे.
पारा चढ़ते ही बच्चे तो बच्चे, महिलाओं को भी पानी में अटखेलियां करने का मौका मिल गया है. यह तस्वीर जम्मू की है
यह तस्वरी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन की है जहां बेहाल यात्री होज पाइप के पानी से नहाकर गर्मी दूर भगाने की जुगाड़ में नजर आ रहा है.
इलाहाबाद में गंगा में डुबकी लगाते लोग.
इंडिया गेट के पास लड़कों के इस झुंड के पास कपड़े से सिर ढंकने के अलावा कोई विकल्प नहीं.
जिनके पास नदी या तलाब में छलांग लगाने का वक्त नहीं, वो कुछ यूं हीट को बीट करने में लगे हैं.
छाता और स्कार्फ के सहारे खुद को नई दिल्ली में गर्मी के प्रकोप से बचाते पर्यटक