scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज

अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 1/21
सोमवार 11 मार्च 2013 को अखिलेश यादव ने लखनऊ के 10 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप बांटकर इस महत्वाकांक्षी योजना का श्रीगणेश किया था. योजना के शुरू हुए एक हफ्ता ही बीता है कि 50 से अधिक लैपटॉप बाजार में बिकने के लिए लाए जा चुके हैं.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 2/21
लखनऊ के हजरतगंज स्थित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नाजा मार्केट के एक कंप्यूटर विक्रेता बताते हैं कि उनकी दुकान पर बीते एक हफ्ते के दौरान दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने सरकार द्वारा बांटे गए मुफ्त लैपटॉप को लाकर इसकी कीमत लगवाई है. ऐसा ही वाकया नाजा मार्केट के कुछ अन्य दुकानदारों के साथ भी हुआ है. एक दूसरे कंप्यूटर विक्रेता बताते हैं कि छात्र इन लैपटॉप को बेचने के एवज में 15-20,000 रुपये की मांग कर रहे हैं.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 3/21
इनमें से ज्यादातर छात्र ग्रामीण इलाकों के हैं. कंप्यूटर विक्रेता इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने इस तरह का लैपटॉप खरीदा है. हालांकि वे इस आशंका को दरकिनार नहीं करते कि ये मुफ्त में बांटे गए लैपटॉप को अन्य बाजारों में नहीं बेचा गया होगा.
Advertisement
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 4/21
इस बारे में माध्यमिक शिक्षा के सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा कहते हैं, ‘मुफ्त बांटे गए हर लैपटॉप पर एक खास कोड अंकित है, इस कोड के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि अमुक लैपटॉप इस छात्र का है. इसके अलावा लैपटॉप में लोड साफ्टवेयर में जरा सी भी छेड़छाड़ करने पर वह काम करना बंद कर देगा.’ शर्मा बताते हैं कि विभागीय अधिकारियों और पुलिस को इस बारे में सतर्क कर दिया गया है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 5/21
अखिलेश जिन लैपटॉप का छात्र-छात्राओं के बीच वितरण कर रहे हैं उनकी खासियत पर एक नजर.लैपटॉप प्रतिष्ठित कंपनी एचपी द्वारा बनाए गए हैं.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 6/21
लैपटॉप में विंडोज-7 और लाइनेक्‍स यूबन्‍टू ऑपरेटिंग सिस्‍टम है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 7/21
लॅपटॉप में 14 इंच की हाई रिजोल्‍यूशन स्‍क्रीन लगी है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 8/21
इसकी 500 जीबी की हार्ड‍ डिस्‍क मनचाही चीजें स्टोर करने के लिए भरपूर जगह देती है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 9/21
2 जीबी की रैम इस लैपटॉप को तेज गति से काम करने के लिए मुफीद बनाती है.
Advertisement
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 10/21
वेब कैम की मदद से वीडियो चैटिंग की जा सकती है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 11/21
ब्‍लूटूथ के जरिए मोबाइल से फाइलों का आदान-प्रदान हो सकता है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 12/21
वाईफाई की मदद से वायरलेस इंटरनेट से जुड़ने की मदद मिलेगी.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 13/21
लैपटॉप में 3 यूएसबी पोर्ट हैं, जिनकी मदद से यूएसबी से चलने वाले उपकरण जोड़ सकते हैं.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 14/21
एक एचडीएमआई पोर्ट, वीजीए पोर्ट और माइक्रोफोन पोर्ट भी दिए गए हैं.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 15/21
मीडिया कार्ड रीडर, हेडफोन और स्‍पीकर पोर्ट भी लैपटॉप में दिए गए हैं.
Advertisement
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 16/21
डीवीडी राइटर की मदद से न सिर्फ डीवीडी देख सकते हैं बल्कि डीवीडी राइट भी कर सकते हैं.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 17/21
लैपटॉप का तीन घंटे का बैटरी बैकअप बिजली नहीं होने पर भी काम करने में मदद करता है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 18/21
इसमें हिन्‍दी, अंग्रेजी और उर्दू में टाइप करने की सुविधा है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 19/21
एमएस ऑफिस का प्रो एकेडमिक वर्जन 2010 इसमें पहले से ही उपलब्‍ध है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 20/21
बच्‍चों को अंग्रेजी सीखने में मदद करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल का लर्न इंग्लिश प्रोग्राम भी इस लैपटॉप में पहले से ही उपलब्‍ध है. सभी लैपटाप के साथ कैरी बैग तथा यूजर मैनुअल भी दिया जा रहा है.
अखिलेश के फ्री लैपटॉप की खासियत | सपा का युवराज
  • 21/21
सभी लैपटाप के साथ कैरी बैग तथा यूजर मैनुअल भी दिया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement