scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत

इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 1/7
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज शाम 4.56 बजे GSAT-6A कम्युनिकेशन सेटेलाइट लॉन्च कर दिया है. इस सेटेलाइट की लाइफ 10 साल की होगी. जानें इसकी खासियत...
इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 2/7
इस सेटेलाइट का वजन 2,140 किलोग्राम है. यह श्रीहरिकोटा के सेकंड स्टेशन से लॉन्च होगा और 17 मिनट में अपनी कक्षा में प्रवेश कर लेगा.
इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 3/7
इस सेटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत मल्टी बीम कवरेज सुविधा है. इसके जरिये भारत को नेटवर्क मैनेजमेंट तकनीक में मदद मिलेगी. यही नहीं, इसमें एस-बैंड कम्युनिकेशन लिंक के लिए 6 मीटर व्यास का एक एंटीना भी है.
Advertisement
इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 4/7
इस सैटेलाइट लॉन्च से सेटेलाइट आधारित मोबाइल कम्युनिकेशन उपकरणों के संचालन में काफी मदद मिलेगी.
इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 5/7
सी-बैंड फ्रीक्वेंसी के लिए 0.8 मीटर का एक फिक्स्ड एंटीना हब कम्युनिकेशन लिंक के लिए लगा हुआ है.
इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 6/7
जीएसएलवी रॉकेट की लंबाई 49.1 मीटर है और इसकी यह 12वीं उड़ान है.
इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट, ये है खासियत
  • 7/7
सेटेलाइट लॉन्च के लिए रॉकेट में भी बदलाव किए गए हैं. सेटेलाइट को ले जाने वाले जीएसएलवी रॉकेट के पास दूसरे चरण के लिए उच्च स्तर का इंडक्शन लगा हुआ है. इसके अलावा रॉकेट इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक एक्यूटेशन सिस्टम के बजाय इलेक्ट्रो केमिकल ऑटोमेशन का इस्तेमाल करेगा. (तस्वीरें: ISRO)

Advertisement
Advertisement