भारत में मानसून आ चुका है, लेकिन ये बारिश कहीं राहत की आई है तो कहीं आफत की. दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसी तपती जगहों में जब बारिश की बूंदें गिरी तो लोगों के चेहरे चमक उठे. बच्चों को तो मानो गर्मियों की छुट्टियों में तोहफा मिल गया हो.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ हुई, जिससे मौसम सुहावना रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.
बारिश का बच्चों ने भी जमकर लुत्फ उठाया.
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के लगभग हर हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है और राज्य में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित अन्य हिस्सों में मौसम सुहाना रहा. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में आंशिक तौर पर बदली का असर रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.