मुंबई में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. सबसे ज्यादा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. वहीं स्कूलों को
भी एहतियातन बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
परेल समेत कई निचले इलाकों में जलभराव के बाद बाढ़ जैसी तस्वीरें सामने आई हैं. सड़कों पर कई कई फीट तक पानी भर गया है.
मुंबई के म्यूनिसिपल कमिश्नर ने भारी बारिश की वजह से शुक्रवार को सभी सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया.
जलजमाव के चलते बांद्रा और बॉम्बे सेंट्रल के अलावा मातुंगा और दादर रेलवे ट्रैक प्रभावित है. मुंबई वेस्टर्न लाइन पर लोकल 15 से 20 मिनट देर से चली. वहीं अंधेरी
स्टेशन पर लोकल ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया.
सेंट्रेल और हार्बर रूट पर भी बारिश का असर पड़ा है. सेंट्रल रूट पर ठाणे से सीएसटी के बीच ट्रेन नहीं चल रही. कजरत से कसारा के बीच भी रेल रूट बाधित हो गया.
गुरुवार शाम तक मुंबई में 50 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं कोलाबा में इस सीजन में अभी तक 305 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग ने वीकेंड पर
मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है.