चिलचिलाती धूप और जानलेवा गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है कि मानसून ने देश में दस्तक दे दी है. लेकिन यह अभी दक्षिणी राज्यों तक ही पहुंचा है. मुंबई में प्री-मानसून बारिश का लुत्फ लेती युवती.
मुंबई में प्री-मानसून बारिश का लुत्फ लेता कपल. मानसून केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी पहुंच चुका है.
बारिश की आमद से पहले असम के गुवाहाटी में एक गांव में खेतों में काम करता एक किसान. उम्मीद की फसल हरी होती है.
मुंबई के बीच पर युवकों ने की मस्ती. इस साल भारत में मानसून कुल 88 फीसदी बारिश की संभावना है, जबकि पहले 93 फीसदी की उम्मीद की जा रही थी.
समंदर किनारे छतरी तले प्रेम. मुंबई की तस्वीर है.
मानसून से पहले किसानों ने अपने खेतों में कटाई तेज कर दी है. गुवाहाटी में हल चलाता किसान.
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. पर मानसून की औपचारिक एंट्री का अभी इंतजार है.
धान के खेत में काम करती महिला.
बारिश किसी के लिए आफत का पल है तो किसी के लिए राहत का. मुंबई के बीच पर बच्चों संग मस्ती करने निकले लोग.
प्री-मानसून बारिश में भीगनी शुरू हो गई है धान की फसल. लिहाजा किसान जल्दी जल्दी फसल काटने में लगे हैं.