फतुल्लाह टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बारिश से बाधित रहा. तीसरे दिन 50 ओवर का भी खेल नहीं हो सका. भारत ने तीसरे दिन 6 विकेट पर 462 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन मुरली विजय ने सेंचुरी पूरी की और 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
मुरली विजय ने 150 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का जड़ा.
अजिंक्य रहाणे ने 103 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके जड़े.
मैच के तीसरे दिन भी बारिश की आंख मिचौली चलती रही और इसके चलते कई बार मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.
कप्तान विराट कोहली 22 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर जुबैर हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
शिखर धवन ने 173 रनों की पारी खेली. उनके रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा.
मुरली विजय ने मैच के तीसरे दिन अपनी सेंचुरी पूरी की. इसके बाद वो 150 रन जोड़कर आउट हुए.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से महज तीन बार ऐसा हुआ है कि दो
सलामी बल्लेबाजों ने 150 रन ठोके हैं. इनमें से दो बार यह रिकॉर्ड
धवन-मुरली के नाम पर ही दर्ज है. इससे पहले दोनों मार्च 2013 में मोहाली
में यह कारनामा किया था. तब विजय ने 153 और धवन ने 187 रन बनाए थे. इसके
अलावा धवन ने इस मैदान का बेस्ट स्कोर बना डाला है. 173 फतुल्लाह में बनाया
गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है. मुरली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से
24 रन पीछे हैं.
शिखर धवन और मुरली विजय के बीच पहले विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी हुई.
बारिश शुरू होने के बाद मुरली विजय मैदान से लौटते हुए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने चार विकेट झटके.