हालांकि, नरेंद्र मोदी दुनिया के अलग-अलग नेताओं के साथ बहुत गर्मजोशी से गले मिलते हैं, लेकिन शुक्रवार को जब राहुल गांधी उनसे मिलने उनकी सीट तक पहुंचे तो पीएम मोदी ने सिर्फ हाथ मिलाने ही पेशकश की. हालांकि, राहुल खुद उनके गले लग गए. दूसरी तरफ पीएम मोदी की बात की जाए तो वह कई विदेशी नेताओं के साथ जादू की झप्पी वाली तस्वीर दे चुके हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से वो बेहद गर्मजोशी के साथ गले लगे थे.