scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!

मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 1/12
मई 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र अपने कार्यकाल के करीब 50 महीनों में 50 से ज्यादा मुल्कों की यात्रा कर चुके हैं. उनकी विदेश यात्रा के साथ वहां उनके आवाभगत और दूसरे मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनका गले मिलना भी चर्चा का विषय बनता है. ये विमर्श एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है. क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी को ही गले लगा लिया.
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 2/12
हालांकि, नरेंद्र मोदी दुनिया के अलग-अलग नेताओं के साथ बहुत गर्मजोशी से गले मिलते हैं, लेकिन शुक्रवार को जब राहुल गांधी उनसे मिलने उनकी सीट तक पहुंचे तो पीएम मोदी ने सिर्फ हाथ मिलाने ही पेशकश की. हालांकि, राहुल खुद उनके गले लग गए. दूसरी तरफ पीएम मोदी की बात की जाए तो वह कई विदेशी नेताओं के साथ जादू की झप्पी वाली तस्वीर दे चुके हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से वो बेहद गर्मजोशी के साथ गले लगे थे.
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 3/12
बराक ओबामा के अलावा पीएम मोदी अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उसी अंदाज में मिल चुके हैं. ट्रंप जब भारत के दौरे पर आए थे, तब पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका गले लगाकर ही स्वागत किया था.
Advertisement
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 4/12
ओबामा और ट्रंप के अलावा पीएम मोदी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी एक अच्छे मित्र की तरह गले लगकर मुलाकात कर चुके हैं.
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 5/12
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वां ऑलांद के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 6/12
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 7/12
अबु धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ पीएम मोदी
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 8/12
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे से गले लगकर मिलते हुए पीएम मोदी
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 9/12
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो को भी मोदी ने सीने से लगाया है.
Advertisement
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 10/12
इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से भी पीएम मोदी गले लगकर ही मिले थे.
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 11/12
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पीएम मोदी
मोदी ने दुनिया के इन नेताओं को लगाया गले, अब राहुल खुद गले पड़े!
  • 12/12
फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisement
Advertisement