scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...

नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 1/15
पैसा भगवा नहीं, लेकिन भगवान से कम भी नहीं... ये कहावत आज की तारीख में सार्थक है. तभी तो 500 और 1000 के नोट बंद होने से लोग पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. ये तस्वीर बता रही है कि नए नोट की इंसान को जरुरत कितनी है.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 2/15
नए नोट के लिए लोग अब कुछ भी करने को तैयार हैं, क्योंकि लोगों का कहना है कि बिना पैसे जिंदगी नहीं कटती है. तभी तो ये भीड़ बैंक के बाहर है.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 3/15
मायानगरी भी नए नोट के लिए तड़प रही है, तभी तो मुंबई में एक एटीएम के बाहर ये भीड़ है.
Advertisement
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 4/15
बिहार के पटना में लोग सभी काम धाम छोड़कर एटीएम के बाहर लाइन में लगे हैं. लोगों के चेहरे अब परेशानी साफ झलकने लगी है.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 5/15
दिल्ली वाले नए नोट की चाहत में अब बेचैन हो रहे हैं. यहां क्या महिला और क्या पुरुष सुबह से ही बैंक के बाहर कतार में नजर आते हैं.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 6/15
हैदराबाद में भी लोग 500 और 100 के नोट बंद होने से परेशान हैं. यहां भी बैंक और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 7/15
दिन में पैसा मिलेगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं, इसलिए दिल्ली में शकरपुर इलाके में लोग तड़के ही एटीएम के बाहर आकर लाइन में लग गए.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 8/15
एटीएम के बाहर के 'No Case' देखकर तो लोगों का अब दिल रोने लगा है. आखिर कब उठेगा ये शटर?
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 9/15
नोटबंदी से हम-आप ही नहीं विदेशी मेहमान भी परेशान हैं, तभी तो नए नोट के इंतजार में एटीएम के बाहर खड़े हैं. ये तस्वीर शिमला की है.
Advertisement
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 10/15
लोगों की परेशानी दूर करने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की भी मदद ली जा रही है. आरबीआई ने दूर दराज के इलाकों में हेलिकॉप्टर से कैश भेजने की व्यवस्था की है. झारखंड के शहर बोकारो में हेलिकॉप्टर से कैश भेजा गया.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 11/15
बहुत हो गया अब पुराने नोट चढ़ावे में, कानपुर के एक मंदिर में बकायदा नोटिस लगा दिया कि श्रद्धालु अब 500 और 1000 के नोट दान में ना दें.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 12/15
पुराने 500 और 1000 के नोट बाबा के शरण में पहुंचे रहे हैं. तमिलनाडु के एक मंदिर में करीब 44 लाख रुपये दान में मिले हैं, जो सभी 500 और 1000 के नोट हैं.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 13/15
पुराने नोट दवा स्टोर्स पर चल रहे हैं. दिल्ली के AIIMS में नोटबंदी के बाद से दवा दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती हैं.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 14/15
500 और 1000 के नोट बंद होने से देश में क्या कुछ नहीं हो रहा है, कोलकाता में गोल्फ क्लब के पास किसी ने 500 के नोट को टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया.
नए नोट के लिए कुछ भी करेगा...
  • 15/15
इस बीच सरकार ने आम आदमी की परेशानी को देखते हुए 500 के नए नोट जारी कर दिए. इससे पहले 2000 के नए नोट बाजार में आ चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement