ऋतुपर्णों घोष नहीं रहे. महज 49 साल की उम्र में उनके निधन से बॉलीवुड सकते में है. आज सुबह सुबह ही देश के फिल्म प्रेमियों को उनकी मौत ने सदमें में ला दिया. 12 राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले ऋतु दा कोलकाता में जन्में थे और कोलकाता में ही उन्होंने आखिरी सांस ली.
बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर अब तक मजबूती से चिपके एन. श्रीनिवासन का सिंहासन अब डोलने लगा है. स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ने लगा है. दबाव इस कदर हैं कि श्रीनिवासन के लिए अपनी कुर्सी को बचाए रखना अब लगभग नामुमकिन है. उन्हें बीसीसीआई से बाहर करने के लिए सियासी लामबंदी तेज हो गई है.
स्पॉट फिक्सिंग के सवाल पर बर्मिंघम में धोनी बोले कि इस विवाद से दुनिया में भारतीय क्रिकेट की साख कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सही वक्त पर सभी जवाब दूंगा.
स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण को कोर्ट ने उसकी शादी के लिए कुछ शर्तों के साथ 6 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. चव्हाण को एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके देने होंगे.
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सीएम को पहले से नक्सली हमले की जानकारी थी.
मोदी ने गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस बस एक परिवार के लिए काम करती है. मोदी ने कहा, जो लोग NSUI छोड़कर आए हैं, उनके दिल को गहरी ठेस लगी है और अब इन जख्मों पर मरहम लगाना उनका काम है.
अलीगढ़ में एक पुलिसवाले ने महिलाओं पर जबरदस्त गुस्सा निकाला. यूपी के अलीगढ़ में महिलाओं के साथ थानेदार ने बदसलूकी इसलिए की क्योंकि इन महिलाओं ने उनके मासूम नाबालिग बच्चों के बारे में बात की थी. इन बच्चों को चार दिनों से थाने में बंद किया हुआ था जिसे लेकर महिलाएं थाने पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी.
अमेरिका से लौटने के बाद सवालों की बौछार से गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बिफर गए. उन्होंने कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों में काम करने वाले नेताओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
स्पॉट फिक्सिंग के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण जेटली और राजीव शुक्ला के बाद अब बीजेपी भी खुलकर बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन का इस्तीफा मांग रही है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि श्रीनिवासन के इस्तीफा न देने से क्रिकेट का नुकसान हो रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष का अड़ियल रुख क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को पूरी तरह नई ए क्लास सीरीज में कार पेश की है. मुंबई में इस वाहन के पेट्रोल संस्करण का शुरुआती दाम (एक्स शोरूम) 21 लाख 93 हजार 500 रुपये है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 22 लाख 73 हजार 500 रुपये है.
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया. इस बीच, कार्यकर्ताओं की ओर से रमन सिंह के इस्तीफे की मांग भी तेज हो रही है.