नरेंद्र मोदी को देशभर में भले ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा हो, लेकिन जेडीयू ने कहा कि पहले बीजेपी को इस बात की घोषणा करने दें. उन्होंने बीजेपी को जेडीयू का दोस्त बताया और कहा कि दोस्तों से न तो सौदेबाजी की जाती है न ही उन पर दबाव डाला जाता है. नरेंद्र मोदी की छवि को लेकर जेडीयू ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2002 के गुजरात दंगों को रोकने में असफल रहे. उन्हें मुस्तैदी दिखानी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं दिखाई.
सीबीआई ने डीएसपी जिया-उल-हक हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. मारे गए ग्राम प्रधान नन्हे यादव के बेटे बबलू यादव ने कथित तौर पर देसी बंदूक से हक को गोली मारी थी. मामले में बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है.
सोने के कीमतों में शनिवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. वैश्विक बाजारों में सोने के दाम में तीव्र गिरावट के बीच स्टाकिस्टों की ताबड़तोड़ बिकवाली से सोना 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ एक साल के निम्न स्तर पर चला गया.
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने पीडीएस में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. आजतक पर खबर दिखाने के बाद गुजरात सरकार सकते में है. गुजरात के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्रलाद मोदी को मुलाकात के लिए बुलाया है.
एक अंग्रेजी अखबार की मानें तो सीबीआई सुप्रीम कोर्ट को बताने वाली है कि जांच रिपोर्ट में केंद्रीय कानून मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बदलाव करवाए हैं. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि सीबीआई स्वतंत्र जांच करती है और इस मामले में सरकार पर उंगली उठाना गलत है.
राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य के स्कूली खिलाड़ियों के लिए एक अजीब फरमान जारी किया है. फरमान है कि अगर सरकार से उन्हें आर्थिक सहायता लेनी है तो पहले शपथ पत्र भर कर देना होगा कि उनका आरएसएस और जमात-ए-इस्लामी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में लगातार उबाल आता जा रहा है. तमाम अटकलों-कयासों के बीच जेडीयू ने कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे. जेडीयू ने पीएम पद की दावेदारी की गेंद अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के पाले में डालते हुए कहा कि पहले वह नाम तय करे, फिर आगे का रुख तय होगा.
नरेंद्र मोदी को लेकर जेडीयू में दरार दिखने लगी है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवराज सिंह मोदी के पक्ष में हैं. शिवराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. आज तक संवाददाता शमशेर सिंह से बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मोलभाव कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर नरेंद्र मोदी को जेडीयू की लाल झंडी दिखा दी गई है. जेडीयू ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि मोदी उसे मंजूर नहीं हैं. पार्टी ने 2002 के दंगों में मोदी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे गोधरा के बाद हालात को काबू में नहीं कर पाये.
पीएम उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ जेडीयू ने अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं. जेडीयू ने बीजेपी को और 6-7 महीने का वक्त दिया है प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने के लिए.
एक अंग्रेजी अखबार की मानें तो सीबीआई सुप्रीम कोर्ट को बताने वाली है कि जांच रिपोर्ट में केंद्रीय कानून मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बदलाव करवाए हैं. इससे यूपीए सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले ही पार्टी में दरार साफ दिखी जब राष्ट्रीय सचिव शिवराज सिंह खुले तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में आ गए. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी मौका मिल गया और उन्होंने नीतीश कुमार की धर्म निर्पेक्षता पर सवाल उठा दिए.
यूपीए के महत्वपूर्ण सहयोगी दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि डीएमके के समर्थन वापस लेने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन कमजोर हो गया है. पवार ने कहा कि अब चुनाव निकट है.
एक अंग्रेजी अखबार की मानें तो सीबीआई सुप्रीम कोर्ट को बताने वाली है कि जांच रिपोर्ट में केंद्रीय कानून मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बदलाव करवाए हैं. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार बोला है.
नरेंद्र मोदी को देशभर में भले ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा हो, लेकिन जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले बीजेपी को इस बात की घोषणा करने दें. उन्होंने बीजेपी को जेडीयू का दोस्त बताया और कहा कि दोस्तों से न तो सौदेबाजी की जाती है न ही उन पर दबाव डाला जाता है.