बेहद ताकतवर तूफान 'पिलिन' ने भारत में दस्तक दे दी है. ये तूफान जब ओडिशा के तट पर टकराया तो इसकी गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे मापी गई. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि ये रफ्तार 220 किलोमीटर पार कर सकती है.
नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार आसाराम की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. उनके जम्मू में भगवती नगर स्थित आश्रम में तीन बच्चों की संदिग्ध मौत के बाद उन्हें वहीं दफनाए जाने के सनसनीखेज आरोप का मामला अदालत पहुंच गया है.
अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की बात को उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने गलत बताया है. मामले पर सरकार की ओर से सफाई आई है कि प्रशासन की चिट्ठी में छपाई की गलती की वजह से यह भ्रम फैला. अब इसे सुधार लिया गया है.
आखिरकार एचटीसी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन ‘एचटीसी वन’ का छोटा वर्जन ‘एचटीसी वन मिनी’ भारतीय बाजार में उतार दिया है. पिछले ही हफ्ते कई ऑनलाइन सेल्स वेबसाइट्स ने इस फोन को करीब 37,000 रुपये की अनुमानित कीमत के साथ पेश कर दिया गया था. इसके एक हफ्ते बाद ही शुक्रवार 11 अक्टूबर को कंपनी ने 36,790 रुपये में यह फोन बाजार में उतार दिया है.
देश में विभिन्न स्थानों में दुर्गा पूजा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर जहां बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है वहीं मंदिरों तथा माता के विभिन्न पूजा स्थलों पर भी भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया है.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी निराश हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाकर इसकी घोषणा कर दी. धोनी ने साथ ही कहा कि लेकिन वो इस बात से खुश भी हैं कि तेंदुलकर अपनी शर्तों पर संन्यास ले रहे हैं.
कांग्रेस, सपा और बीएसपी को ‘सेक्यूलर सिंडीकेट’ का नाम देते हुये बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि इसने पहले तो मंदिर निर्माण संबंधी शिगूफा छोड़ा और बाद में उसे वापस ले लिया. यह सेक्यूलर सिंडीकेट की साजिश थी और ऐसी साजिशें इस सिंडीकेट का आगामी चुनाव में सूपड़ा साफ कर देंगी क्योंकि जनता इन सबकी सच्चाई जानती है.
नवरात्र में पटना में पंडालों में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने ये ऐलान कर दिया कि वो न सिर्फ 27 अक्टूबर की हुंकार रैली में मंच पर होंगे बल्कि उस दिन मोदी का स्तुतिगान भी करेंगे. बिहारी बाबू ने कहा, 'मैं उस रैली में जरूर आऊंगा, आखिर मैं पटना का एमपी हूं, मैं आऊंगा औऱ उनकी स्तुति भी गाऊंगा क्योंकि वो हमारे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, मैंने तो पहले कह दिया था कि पार्टी जो फैसला लेगी वो मुझे मंजूर होगा.'
महातूफान 'पिलिन' से सात राज्यों पर खतरा मंडरा रहा है.