आखिरकार एचटीसी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन ‘एचटीसी वन’ का छोटा वर्जन ‘एचटीसी वन मिनी’ भारतीय बाजार में उतार दिया है. पिछले ही हफ्ते कई ऑनलाइन सेल्स वेबसाइट्स ने इस फोन को करीब 37,000 रुपये की अनुमानित कीमत के साथ पेश कर दिया गया था. इसके एक हफ्ते बाद ही शुक्रवार 11 अक्टूबर को कंपनी ने 36,790 रुपये में यह फोन बाजार में उतार दिया है.
‘एचटीसी वन मिनी’ की घोषणा इसी साल जुलाई में की गई थी. मिनी का डिजाइन बिल्कुल इसके पिछले फोन ‘एचटीसी वन’ की तरह ही रखा गया है. इसके अलावा इस फोन में पिछले फोन की तरह ही बूमसाउंड स्पीकर्स लगे हैं, हालांकि मिनी में इनका साइज थोड़ा छोटा है लेकिन इनकी आवाज दमदार है. मिनी में 4.3 इंच की एस-एलसीडी-3 डिस्प्ले है, जिसमें आपको 720 गुणा 1280 पिक्सल्स का रिजोल्यूशन मिलेगा.
मिनी में 1.4 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेससर लगा है और 1 जीबी की रैम को भी अच्छा माना जा सकता है. 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी सुनकर आपकी आंखें चमक सकती हैं, लेकिन दूसरे ही पल जब आप सुनेंगे कि इसमें मेमोरी कार्ड लगाकर इसे बढ़ाने की सुविधा नहीं है तो आप निराश हो जाएंगे.
मिनी स्मार्टफोन एंड्राइड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें एचटीसी का सेंस 5 यूजर इंटरफेस और एचटीसी के ब्लिंकफीड यूजर इंटरफेस का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. मिनी में भी ‘एचटीसी वन’ की तरह की 4 मेगापिक्सल लेंस के साथ अल्ट्रापिक्सल कैमरा लगा है. एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस इस फोन की बैटरी आपको निराश कर सकती है, क्योंकि इसमें सिर्फ 1800 एमएएच की बैटरी लगी है.
एचटीसी वन मिनी की सीधी टक्कर सैमसंग के गैलेक्सी एस-4 मिनी और सोनी के एस्पीरिया जेड-1 एफ से है. सोनी और सैमसंग के मुकाबले एचटीसी ने मिनी के साथ काफी समझौता किया है. कंपनी ने एक तरफ को बैंड ‘एचटीसी वन’ के फीचर्स के साथ छेड़छाड़ की है और दूसरा मिनी की कीमत भी कुछ ज्यादा है. जिस कीमत में कंपनी ने मिनी को भारतीय बाजार में उतारा है सैमसंग गैलेक्सी एस-4 मिनी उससे 12 हजार रुपये सस्ता है. इसके अलावा मिनी की कीमत में आपको आसानी से एचटीसी का ही बटरफ्लाई और एलजी ऑप्टिमस जी मिल जाएगा.
इससे पहले इसी हफ्ते की शुरुआत में ताइवान की इस कंपनी ने अपने मिड रेंज के स्मार्टफोन एचटीसी डिजायर 500 को भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 21,490 रुपये है.