scorecardresearch
 

कांग्रेस, सपा, बसपा की साजिश है मंदिर मुद्दा उछालना: मुख्तार नकवी

कांग्रेस, सपा और बीएसपी को ‘सेक्यूलर सिंडीकेट’ का नाम देते हुये बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि इसने पहले तो मंदिर निर्माण संबंधी शिगूफा छोड़ा और बाद में उसे वापस ले लिया. यह सेक्यूलर सिंडीकेट की साजिश थी और ऐसी साजिशें इस सिंडीकेट का आगामी चुनाव में सूपड़ा साफ कर देंगी क्योंकि जनता इन सबकी सच्चाई जानती है.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस, सपा और बीएसपी को ‘सेक्यूलर सिंडीकेट’ का नाम देते हुये बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि इसने पहले तो मंदिर निर्माण संबंधी शिगूफा छोड़ा और बाद में उसे वापस ले लिया. यह सेक्यूलर सिंडीकेट की साजिश थी और ऐसी साजिशें इस सिंडीकेट का आगामी चुनाव में सूपड़ा साफ कर देंगी क्योंकि जनता इन सबकी सच्चाई जानती है.

नकवी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में करीब 300 सीटें जीतकर अपने दम पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. कांग्रेस, सपा, बीएसपी जैसी पार्टियां मिलकर जितने भी हमले बीजेपी पर करेंगी, वह उतनी ही मजबूती से उभरकर आएगी.

कानपुर में 19 अक्टूबर को मोदी की होने वाली पहली रैली की तैयारियों की समीक्षा करने बीजेपी उपाध्यक्ष नकवी कानपुर आए थे. उत्तर प्रदेश सरकार के राम मंदिर निर्माण के लिए बैठक करने संबंधी खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस, सपा और बीएसपी का चुनावी शिगूफा है, जो ‘सेक्यूलर सिंडीकेट’ के रूप में काम करती है.

नकवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी घोटालों के घंटाघर पर खड़े होकर अपनी पार्टी की नाकामियों का नगाड़ा बजा रहे हैं. वह ऐसी सरकार के युवराज हैं, जिसके पास उपलब्ध्यों के नाम पर प्रस्तुत करने को कुछ नहीं है. इसलिए आने वाले चुनावों में कांग्रेस का देश से सूपड़ा साफ हो जाएगा क्योंकि उसकी उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले तक तो यह सब (सपा, बीएसपी) एक साथ रहते हैं और जनता के धन की लूटखसोट करते हैं लेकिन चुनाव शुरू होते ही यह फिर दिखावे के लिए अलग-अलग हो जाते हैं और आपस में नूराकुश्ती लड़ने लगते हैं.

Advertisement

तीसरे मोर्चे के गठन के सवाल पर नकवी ने कहा कि तीसरा मोर्चा एक ‘एक्सपायर्ड चुनावी चॉकलेट’ है और इसका शिगूफा हर चुनाव के पहले छोड़ा जाता है, लेकिन यह उम्मीदें हमेशा नाकामयाब रहती हैं और इस बार भी नाकामयाब रहेंगी.

नकवी ने कहा कि मोदी 19 अक्टूबर को कानपुर से उत्तर प्रदेश की सरकार और कांग्रेस के खिलाफ शंखनाद करेंगे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर जनता बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनावों में स्पष्ट जनादेश देगी और करीब 300 लोकसभा सीटें जीत कर भाजपा देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगी. कांग्रेस और उसके सेक्यूलर सिंडीकेट को इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ेगी. इससे पहले उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के साथ मोदी के रैली स्थल पर तैयारियों को देखा और बारीकी से जाना. बाद में नकवी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.

Advertisement
Advertisement