इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चर्चा-ए-आम हैं. यह वाजिब भी है क्योंकि अपनी पहली ही फिल्म 'जिद' में उन्होंने जिस तरह अंग प्रदर्शन किया है, उनकी आभा ने कइयों को असहज कर दिया है. लगता है बॉलीवुड की बोल्ड बालाओं की लिस्ट में वह सबसे आगे निकलना चाहती हैं.
हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें मनारा की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया.
'जिद' के ट्रेलर के बाद फिल्म के नए सॉन्ग 'सांसों को' में भी बोल्ड सीन की भरमार है. इंटरनेट पर सॉन्ग रिलीज के दो दिन बाद ही टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो चुकी है.
फिल्म ‘जिद’ से बॉलीवुड की बॉलीवुड में एंट्री ले रही प्रियंका चोपड़ा की बहन बार्बी हांडा उर्फ मनारा को पर्दे पर इंटीमेट सीन से कोई परहेज नहीं है.
मनारा ने फिल्म के अपने को स्टार करणवीर शर्मा के साथ कई इंटीमेट सीन दिए हैं.
इस फिल्म के दो पोस्टर भी सामने अा चुके हैं, जिनमें मनारा का अंदाज-ए-बयां कुछ खास ही है.
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने किया है.
इस फिल्म में करणवीर और हांडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
यह फिल्म 28 नवंबर 2014 को रिलीज होगी.
आपको बता दें कि बार्बी हांडा ने अपना नाम बदलकर मनारा रख लिया हैं, क्योंकि निर्माता अनुभव सिन्हा ने उन्हें 'म' से शुरू होने वाला कोई नाम रखने के लिए कहा था.
अनुभव माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं इसलिए उन्होंने हांडा से ऐसा करने के लिए कहा था.
बार्बी को अपना नया नाम मनारा बहुत पसंद है.
मुंबई आने से पहले बार्बी ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर की डिग्री हासिल कर चुकी हैं.
बार्बी को इस फिल्म के लिए पांच राउंड ऑडिशंस से गुजरना पड़ा है.
दर्शकों को बार्बी का ये हॉट रूप कितना पसंद आएगा, ये फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.