जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में शनिवार को हुए आतंकी हमले में घायल प्रेग्नेंट महिला ने आर्मी हॉस्पिटल में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. साजदा को घायल होने के बाद सतवारी के मिलिट्री अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
साजदा ने डॉक्टरों का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों ने ना सिर्फ मुझे बल्कि मेरे बच्चे को भी बचाया. मुझे घर से भी ज्यादा आराम यहां अस्पताल में मिल रहा है.'
बता दें कि सुजवां आर्मी कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला किया था. इस हमले में साजदा की पीठ पर गोली लग गई थी. उस समय साजदा भी बाकी परिवारों की तरह अपने क्वार्टर में थी.
साजदा को जब गोली लगी तब वो 35 सप्ताह की प्रेगनेंट थी. आतंकियों ने साजदा
पर गोलीबारी की और आतंकियों की गोली साजदा की पीठ पर लगी. लहूलुहान साजदा
को किसी तरह आर्मी अस्पताल लाया गया और फिर साजदा का इलाज शुरू किया गया.
एचओडी कर्नल ज्योति जोशी ने बताया कि ये वाकई एक ऐसा ऑपरेशन था जिसमें
दवाओं से ज्यादा साजदा को दुआओं की दरकार थी. अस्पताल में डॉक्टर साज़दा को
बचाने की मुहिम में जुटे हुए थे और साजदा जिंदगी और मौत के बीच झूल रही
थी.
सुंजवां आर्मी कैंप में हुई फायरिंग में 5 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया.
मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का झंडा भी मिला. बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे.
आतंकी जिस तरफ से कैंप में घुसे थे, वो रिहायशी इलाका है. यहां जवानों के रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स हैं.