बारिश के बावजूद 66वें गणतंत्र दिवस के जश्न में कोई कमी नहीं दिखी. ना तो लोग घर की ओर लौटे, ना छोट-छोटे बच्चों में उत्साह की कमी
दिखी. ना तो परेड करने वाले जवानों का दम खम कमजोर पड़ा और ना ही अतिथियों के चेहरे पर कोई तकलीफ की लकीर दिखी. एक नजर
राजपथ पर कैद किए गए उन खास लम्हों पर...
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 66वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार सुबह राजपथ पर राष्ट्रध्वज फहराय और परेड की सलामी ली.
तिरंगे की सलामी लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर.
मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भले ही प्रोटोकॉल का मान रखते हुए तिरंगे को अपनी सलामी नहीं दी. लेकिन खड़े होकर सम्मान जरूर दिया.
उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी के साथ रिमझिम फुहारों के बीच बराक ओबामा ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और वहां मौजूद लोगों के उत्साह को देश अभिभूत नजर आए.
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान बराक ओबामा हामिद अंसारी के साथ गपशप कर रहे थे. इसी दौरान ओबामा के हाथों में छाता दिखा और वो अपने कंधे पर मजे से छाता लगाए नजर आए.
सलामी मंच से राष्ट्रति डॉ. प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बराक ओबामा ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
राजपथ पर राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का इंतजार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा.
राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि बराक ओबामा का स्वागत किया.
बारिश और ठंड के चलते बराक ओबामा ने ओवरकोट पहना. उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी मौजूद थीं.
राष्ट्रपति ओबामा जब सलामी मंच की ओर बढ़ रहे थे तब लोगों ने सीटियों और तालियों के साथ उनका स्वागत किया. कुछ लोग तो ओबामा की एक झलक पाने के लिए अपनी सीट पर भी खड़े हो गए.
काले रंग का बंद गला सूट और रंग बिरंगी बांधनी साफा पहने नरेंद्र मोदी आकार्षण का केंद्र बन गए.
पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओबामा आपस में बातें करते नजर आए.
राजपूताना राइफल्स के नाइक नीरज कुमार सिंह को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र दिया गया. राष्ट्रपति डॉ. मुखर्जी ने उनकी पत्नी को यह सम्मान सौंपा.
दो दिनों के अंदर बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी कई बार मिले. हर बार दोनों ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मुलाकात की.
राष्ट्रपति ओबामा ने परेड और झांकियों के जरिए भारत के विकास, भावी परिकल्पनाओं और सांस्कृतिक विरासत की झलकियों का नजारा लिया. जांबाजों का करतब देख वो काफी खुश नजर आए.
बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे.
केवल तिरंगा ही नहीं, राजपथ पर अमेरिका का झंडा भी नजर आया.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक प्रशंसक ने उनकी यह खूबसूरत तस्वीर तैयार की है.
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा परंपरा से हटते हुए भारतीय राष्ट्रपति के साथ उनके वाहन से राजपथ के सलामी मंच तक आने की बजाए अपनी अति सुरक्षित गाड़ी ‘द बीस्ट’ से आए.
पिनाका मिसाइल ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी.
राजपथ से राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी को सलामी देता आईसीवी बीएमपी (सारथी).
सबसे पहले घुड़सवार दस्ते ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सलामी दी.
परेड देखने के लिए आम लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. कई बार सुरक्षा घेरा भी टूटा. लेकिन लोगों ने इसकी परवाह नहीं की. बारिश के बावजूद राजपथ पर जनसैलाब उमड़ा.
ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल के साथ भीड़ में जाकर लोगों से मुलाकात भी की.
प्रधानमंत्री मोदी परेड शुरू होने से पहले अमर जवान ज्योति स्थल पहुंचे. उन्होंने वहां शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा. परेड के दौरान स्कूल के बच्चों ने भी स्वच्छता और युवा शक्ति की थीम पर परफॉर्मेंस दी.