गणतंत्र दिवस और मुख्य अतिथि के तौर पर बराक ओबामा की मौजूदगी के कारण दिल्ली में सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस कारण कई जगहों पर यातायात पाबंदी लगाई गई है. आईटीसी मौर्या होटल के आसपास की सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गयी हैं, जबकि राजपथ की ओर जाने वाली सड़कें कल शाम तक आम लोगों के लिए बंद रहेगी.
पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड और अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर नयी दिल्ली इलाके में सामान्य यातायात पर प्रतिबंध लगाया है. 25 और 26 जनवरी को नयी दिल्ली इलाके, सी हेक्सागन इंडिया गेट से बचने की सलाह दी गयी है. 27 जनवरी को अगस्त क्रांति पर मार्ग पर पाबंदी रहेगी और लोगों से अगस्त क्रांति मार्ग से बचने का अनुरोध किया गया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल शुक्ला ने बताया, ‘सरदार पटेल मार्ग का हिस्सा- सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, धौला कुआं तक सुबह नौ बजे से आम यातायात के लिए बंद रहेगा. अकबर रोड और कॉपरनिकस मार्ग के बीच सी हेक्सागन इंडिया गेट पर यातायात की अनुमति नहीं होगी. कस्तूरबा गांधी मार्ग और अशोक रोड पर भी कुछ घंटे के लिए यातायात बंद रहेगा.’ पुलिस ने बताया कि मथुरा रोड-भगवान दास दोड और रिंग रोड पर भी यातायात प्रभावित होगा.
राजपथ पर 26 जनवरी को समारोह खत्म होने तक वाहन नहीं चल सकेंगे. गणतंत्र दिवस के दिन तिलक मार्ग, बीएसजे मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से लेकर लाल किला तक यातायात की अनुमति नहीं होगी.