इस साल के गणतंत्र दिवस की परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, जिसमें भारत की सांस्कृतिक धरोहर, लड़ाकू विमानों का कौशल और सैन्य बलों द्वारा मार्च पास्ट का नजारा देखने को मिला.
राजधानी दिल्ली के राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने वाले मुग्ध रह गए.
इसमें लोक नृत्य की अनोखी झांकी भी पेश की गई.
मोटरसाइकिल पर सवार जांबाजों के करतब देखकर लोग दंग रह गए.
इस दौरान सेना और पुलिस बलों ने रायसीना हिल्स से लालकिले तक मार्च किया.
सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक बलों और एनसीसी कैडेट की टुकडि़यों ने लयबद्ध तरीके से बैंड की धुन पर मार्च किया
सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक बलों और एनसीसी कैडेट की टुकडि़यों ने लयबद्ध तरीके से बैंड की धुन पर मार्च किया
गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना की ताकत देखकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है.
इस मौके पर भारत की सैन्य क्षमता देखने को मिली.
परेड की रिहर्सल की शुरुआत सेना के चार हेलीकॉप्टरों के तिरंगा और थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना के झंड़ों के साथ राजपथ के ऊपर उड़ान भरने से हुई.
हर राज्य की झांकी एक-दूसरे से बढ़-चढ़कर होती हैं, जो लोगों को खूब भाती है.