इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में एक रोमांटिक एक्टर के तौर एक लंबे अरसे तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. एक बार फिर इमरान ने अपने रोमांटिक
छवि को अपने नए गाने के जरिए ताजा कर दिया है. हाल ही में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता का नया गाना 'मैं रहूं या ना रहूं' रिलीज हुआ है. इस गाने
के लॉन्च इवेंट पर ये दोनों स्टार्स शानदार नजर आए.
इस बार इमरान का रोमांटिक अंदाज किसी फिल्म के जरिए नहीं बल्कि एक सॉन्ग वीडियो के जरिए देखने को मिला. इस गाने में ईशा गुप्ता बाइक
राइडिंग करती बेहद स्टाइलिश नजर आईं.
इस गाने को अरमान मलिक और अमाल मलिक दोनों भाईयों ने मिलकर त्यार किया है.
इस गाने को गाया है अरमान ने और इसे म्यूजिक दिया है अमाल ने. लॉन्च इवेंट के दौरान सेल्फी क्लिक करती हुई इस गाने की टीम.
इस गाने में डेविड नाम के किरदार की लव स्टोरी बताई गई है. डेविड का किरदार इमरान हाशमी प्ले कर रहे हैं और उनकी लेडी लव के किरदार में हैं
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता.
इस गाने को डायरेक्ट किया है अमित शर्मा ने और इसे लिखा है रश्मी विराग ने.
इस गाने को गोवा की खूबसूरती के बीच फिल्माया गया है. इवेंट के दौरान ईशा और इमरान ने अपने पहली बार एक सिंगल गाने में काम करने के
एक्सपीरियंस को शेयर किया.
दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों की खूब सरहाना मिल रही है.
इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की जोड़ी पहले रिलीज हुई फिल्म 'राज 3' और 'जन्नत 2' में देखने को मिली थी.