अभिनेत्री ईशा गुप्ता एक एनिमल लवर के साथ-साथ (PETA )पेटा की बहुत बड़ी सपोर्टर भी हैं.
ईशा के पास 4 कुत्ते है जिनमें से 2 आवारा कुत्तों को गोद लिया है. पिछले साल इनमे से एक कुत्ते की मौत हो गई थी जिसके बाद ईशा ने ठान लिया कि वह सड़क पर से और कुत्तों को गोद लेंगी. ईशा अपने कुत्तों से बेहद प्यार करती हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह अपने पेट्स के साथ वीडियो चैट करती नजर आ रही हैं.
कुत्ते को पिटने वाले पर 1 लाख का इनाम
ईशा अपने फैंस
को भी प्रोहत्साहित कर रही हैं कि इन अवारा कुत्तों को भी घर दो, प्यार दो, और उनको बचाओ. पिछले साल ही ईशा ने एक वीडियो
क्लिप देखी थी जिसमे एक शख्स कुत्ते को बुरी तरह से पिट रहा था उस शख्स की पहचान के लिए ईशा ने एक लाख रुपए तक का इनाम
भी रखा था.