रेल किराया में बढ़ोतरी के बाद मोदी सरकार की दूसरी कड़वी दवा बहुत जल्द मिल सकती है. सरकार किश्तों में रसोई गैस
पर दी जाने वाली सब्सिडी घटा सकती है. या फिर हर महीने सिलिंडर 10 रुपए की दर से महंगा रसोई गैस किया जा सकता
है.
शनिवार को लखनऊ में विधानसभा के सामने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता
आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से हुए पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के
मुताबिक रेल किराये में शुक्रवार को की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ सपा कार्यकर्ता विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.
क्या दिल्ली और क्या मुंबई, रेल किराया बढ़ा तो जिस वाराणसी ने मोदी को ताज पहनाया वह भी गुस्से में लाल दिखा. रेल
किराया में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने मोर्चा संभालते हुए देशभर में प्रदर्शन दिया. क्रेडिट लेने के लिए कई विपक्षी पार्टियां भी सड़क
पर उतर गई. यह सब टीवी पर देख रहे लोग भी सारा दिन मोदी सरकार को कोसते रहे.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय से चार सालों के स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) को रद्द
करने को कहा है. पाठ्यक्रम का विरोध करने वाले शिक्षकों का दावा है कि कुलपति अभी भी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का
समर्थन कर रहे हैं
शुक्रवार को खाली हाथ लौटने के बाद बीएमसी की टीम कैंपा कोला सोसाइटी की बिल्डिंग की अवैध बिजली और पानी का
कनेक्शन काटने शनिवार को फिर पहुंची लेकिन खाली हाथ वापस लौटी. यहां के 102 फ्लैट अवैध घोषित किये जाने के बाद कार्रवाई करने पहुंची बीएमसी की टीम को वहां के लोगों ने दरवाजा बंद करके रोका.
पूरे 14 घंटों बाद नदी के बीचो-बीच फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. शुक्रवार को बोकारो के दामोदर बांध से
अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से ये बच्चे नदी में फंस गए थे.
मुंबई के परेल इलाके में 15 मंजिला बिल्डिंग में आग भड़कने से कई लोग इमारत में फंस गए. एलिफिस्टन रेलवे स्टेशन
के पास ये बिल्डिंग है, जिसका नाम नमन हाउस है. आग बिल्डिंग के जेनरेटर हाउस में लगी थी. आग की खबर लगते ही
दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और जान-माल का कोई नुकसान नहीं
हुआ.
इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि टीम के सामने
कई चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान मौका मिलते ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करना
और आखिर तक उसे बनाये रखना महत्वपूर्ण होगा.
आईपीएल टीम किंग्स इंलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया पर छेड़खानी का आरोप लगाने के बाद से गायब प्रीति जिंटा
रविवार यानी 22 जून को मुंबई लैंड करेंगी. पुलिस ने 16 जून को उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था.