बेल्जियम एम्नेस्टी इंटरनेशनल अत्याचार के विरोध में एक विज्ञापन अभियान चला रहा है. 'Stop Torture' के इस विज्ञापन में तीन प्रतिष्ठित लोगों के चहरे को बुरी तरह से बिगाड़ा गया है, जिसे देखकर लगता है जैसे किसी ने इन्हें जमकर पीटा है. याहू फ्रांस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दलाई लामा, इग्गी पॉप और कार्ल लैजरफील्ड के चेहरों को लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बुरी तरह से बिगाड़ा गया है.
शुक्रवार को सभी श्रेणियों के यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि की है.
किराये भाड़े में यह बढ़ोतरी 25 जून से ही प्रभावी होगी.
सत्ताधारी बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रेल किराए में बढो़तरी के लिए केंद्र की पिछली यूपीए-2 सरकार
को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को बस लागू किया
गया है.
सत्ताधारी बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रेल किराए में बढो़तरी के लिए केंद्र की पिछली यूपीए-2 सरकार
को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को बस लागू किया
गया है.
रेल किराए में बढ़ोतरी पर तमाम विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व रेल मंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि बजट से पहले किराया बढ़ाने की गलत परंपरा को बढ़ावा दिया गया है.
बोकारो के दामोदर नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ की वजह से दस बच्चे पानी के सैलाब के बीच फंस गए
बताया जाता है की ये बच्चे वहां नहाने गए थे. इस बीच बिना किसी चेतावनी के दामोदर डैम का पानी खोल दिया
गया.
DERC के सचिव जयश्री रघुरमन ने संकेत दिए हैं कि जुलाई से दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है.
रघुरमन ने कहा है कि ईधन और कोयले की कीमतों में इजाफा हो रहा है. लिहाजा कीमतों में बढोतरी मुमकिन है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में बिजली के दाम में कटौती संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर दाम बढ़ते हैं तो पूरी
प्रक्रिया में जुलाई तक का वक्त लगेगा.
बीएमसी के कर्मचारी पहले दिन कैंपा कोला सोसाइटी में घुस नहीं पाए. बीएमसी कर्मचारी पानी-बिजली और गैस
कनेक्शन काटने गए थे. इसके बाद पुलिस फोर्स बीएमसी कर्मचारी वहां पहुंचे फिर भी अंदर घुस नहीं पाए. बीएमसी
ने अदालत की अवमानना का केस दायर करने का फैसला किया है. मौके पर प्रदर्शन कर रहे आरपीआई कार्यकर्ताओं
को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.