बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मदद की अपील ने रंग दिखा दिया. नीतीश की अपील पर 20 साल की राजनीतिक दुश्मनी के बाद दोनों राजनेता एक बार फिर साथ आ गए. दो दिनों की लंबी गहन चर्चा के बाद लालू यादव ने जेडीयू के उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया तो नीतीश ने लालू को धन्यवाद देने में देरी नहीं की.
फांसी की सजा पर बीजेपी के सख्त रुख से तो सभी परिचित हैं. अब मोदी सरकार ने भी पार्टी के इस रुख पर मुहर लगाने का काम किया है. केंद्र में एनडीए की सरकार बने लगभग एक महीने का वक्त हुआ है और मोदी सरकार ने 5 दया याचिकाओं को नामंजूर करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज भी दी है.
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है. नेस वाडिया के पिता और जाने माने उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, द वाडिया ग्रुप ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.
भीषण गृह युद्ध से जूझ रहे इराक में करीब 40 भारतीयों को अगवा किए जाने की
खबर है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक,
उन्हें संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों ने उन्हें मोसुल शहर से निकाले जाने के
दौरान अगवा कर लिया. अगवा किए गए भारतीयों को यु्द्ध प्रभावित इलाके से
निकाला जा रहा था.
भारत में एटमी क्रांति के जनक होमी जहांगीर भाभा का बंगला नीलाम हो गया है. मुंबई स्थित होमी जहांगीर भाभा के बंगला 'भाभा हाउस' को आज 372 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया गया. यह संपत्ति NCPA के अधीन थी. खरीदने वाले का नाम उजागर नहीं किया गया है.
'अच्छे दिन आने वाले हैं' की गूंज अब पाकिस्तान में भी सुनाई देने लगी है. अभी यह कहना मुश्किल है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में अच्छे दिन कब तक ला पाती है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान को दोनों देशों के संबंधों के 'अच्छे दिन' आने का पूरा भरोसा है.
आम आदमी पार्टी अब नए कानूनी पचड़े में फंस गई है और यह इतना गंभीर मसला है
कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी की मान्यता भी निरस्त हो सकती है. दरअसल
मान्यता लेने के लिए हर पार्टी को 100 लोगों के हलफनामे देने होते हैं.
शर्त यह होती है कि सभी 100 लोग पार्टी के सदस्य हों और किसी दूसरी पार्टी
से उनका ताल्लुक न हो.
देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षाओं में आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल फेक्ल्टी के छात्रों के बढ़ते दबदबे तथा परीक्षा में अंग्रेजी को तरजीह देने के विरोध में बुधवार को काफी संख्या में छात्रों ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी छात्र प्रधानमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करके नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन उन्हें रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन के पास रोक लिया गया. बाद में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात की और इस विषय को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया.