केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी अपनी दिल्ली इकाई के नए प्रमुख और विधायक दल के नेता के नामों का जल्द ऐलान कर सकती है. उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी डॉक्टर हर्षवर्धन के दिल्ली की राजनीति में वापस आने की संभावना से इंकार किया है.
बीजेपी के दिल्ली मामलों के प्रभारी गडकरी ने कहा कि पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन संकेत दिया कि वह तीन से चार दिन में दिल्ली इकाई के नए प्रमुख का नाम तय कर सकती है. एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हर्षवर्धन की दिल्ली की राजनीति में वापसी इस समय संभव नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, पार्टी ने फैसला किया है कि उसके किसी भी निर्वाचित सांसद को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन इस समय बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख हैं. पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में उन्हें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किया गया था. निजी चैनल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में गडकरी के हवाले से कहा गया है कि तीन से चार दिन में पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख और विधायक दल के नेता के नामों का ऐलान हो जाएगा. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. दो घंटे में निर्णय किया जा सकता है.
गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को खारिज किया कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.