देश के विकास की रूप-रेखा तय करने वाले योजना आयोग को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस मामले में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिहं अहलूवालिया कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब खबर है कि मोदी सरकार योजना आयोग को बहाल नहीं करेगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक संकट पर चिंता जताई है. उन्होंने
कहा कि जरूरत पड़ने पर ही अमेरिका वहां सैन्य कार्रवाई करेगा. हालांकि
ओबामा ने कहा अमेरिका इराकी सेना का साथ देता रहेगा.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बदले जाने की सुगबुगाहट है. खबर है कि महाराष्ट्र, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. यही नहीं महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ भी बदले जाने की खबर है.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इराक में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी मिल गई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे शेयर नहीं किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लंबे समय से काले धन के खिलाफ पुरजोर उठाती रही है. नई सरकार ने काले धन की जांच के लिए एसआईटी के गठन को भी मंजूरी दी है. दूसरी ओर स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक में भारतीयों का जमा धन 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 2013 के अंत तक जमा धन के बारे में ज्यूरिख स्थित एसएनबी ने गुरुवार को जानकारी दी.
इराक में अगवा 24 भारतीयों के परिजनों ने गुरुवार को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. सुषमा के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी थे.
गृह मंत्रालय में अब सभी कामकाज हिंदी में होंगे. इस संबंध में बुधवार को गृह मंत्रालय ने निर्देंश जारी कर दिए. बताया जाता है कि सबसे अधिक हिंदी का इस्तेमाल करने वाले नौकरशाहों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
IIT JEE एडवांस्ड के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले चित्रांग मुर्दिया ने प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 334 अंक हासिल किए हैं. वहीं लड़कियों में आईआईटी रूड़की जोन की अदिति टॉपर बनी हैं. अदिति ने देश भर में सातवीं रैंक हासिल की. टॉप 100 में सिर्फ 5 लड़कियां हैं.