महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है. आज हुई मंत्रियों की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जमाखोरों पर कड़ी कार्रवाई होगी. केंद्र सरकार जरूरत की 22 चीजों पर नजर रखे हुए है.
स्टुअर्ट बिन्नी की घातक गेंदबाजी के बूते भारत ने बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 106 रनों का लक्ष्य दिया था पर मेजबान टीम मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज और असम के राज्यपाल जेबी पटनायक के इस्तीफे की भी खबर थी, पर दोनों ने इससे इनकार किया है.
दिल्ली में ई रिक्शा को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज ई-रिक्शावालों की रैली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया की ई रिक्शा पर बैन नहीं लगेगा. उन्होंने रिक्शावालों को भरोसा दिलाया की उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है.
राज्यपाल बनाए जाने के लिए कल्याण सिंह, बलराम दास टंडन, सीपी ठाकुर, कैलाश जोशी और केसरीनाथ त्रिपाठी का नाम चल रहा है. इनके से किसी एक को राज्यपाल बनाया जा सकता है.
दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर नेताओं की राय है कि यहां उनकी पार्टी सरकार बनाए और इसके लिए विक्षुब्ध कांग्रेसियों और आम आदमी पार्टी के कुछ नाराज विधायकों की मदद ली जाए.
महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है. आज हुई मंत्रियों की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जमाखोरों पर कड़ी कार्रवाई होगी. केंद्र सरकार जरूरत की 22 चीजों पर नजर रखे हुए है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मंगलवार को लुधियाना पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जमकर जताया. मनीष सिसोदिया के साथ जरनैल सिंह भी मौजूद थे, लेकिन दोनों मीडिया के सामने नहीं आए और होटल के एक बंद कमरे में ही पार्टी वर्करों से मुलाकात करते रहे. लुधियाना में पखोवाल रोड स्थित होटल इम्पीरियल के बाहर मीडिया के साथ बात-चीत करते हुए आम आदमी पार्टी के कुछ पुराने वर्करों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.