scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा

गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 1/9
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध के प्रिंस अली रजा उर्फ साइरस की मौत हो गई है. वे कई दशकों से खंडहर हो चुके मालचा महल में राजकुमारी सकीना के साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत करीब एक माह पहले हुई, लेकिन इसकी किसी को जानकारी नहीं थी.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 2/9
मालूम हो कि मालचा महल दिल्ली के पास सेंट्रल रिज के घने जंगल में है स्थित है. यह महल आज खंडहर है. यहां ना तो बिजली है और ना ही पानी. इसके बावजूद प्रिंस अली रजा और राजकुमारी सकीना अपने 12 कुत्तों के साथ इस महल में रहा करते थे.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 3/9
शायद यह बात आपको हैरान कर देगी कि प्रिंस रजा एक साइकिल से चलते थे. उनके पास ना तो कोई आलीशान गाड़ी थी और ना ही बैंक बैलेंस. वे राजकुमारी सकीना के गहने बेचकर कुत्तों के लिए हड्डियां और अपने लिए खाना लाते थे.
Advertisement
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 4/9
सबसे ख़ास बात तो यह कि तंगी के बावजूद वे देसी घी में खाना खाते थे. जर्जर महल में उनके पास ना तो सोफा बचा था और ना ही सोने के लिए बिस्तर. वे जमीन पर कालीन बिछा कर सोते थे.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 5/9
बता दें कि जिस मालचा महल में प्रिंस रजा और सकीना रहते थे उसे दिल्ली के मुस्लिम शासक फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया था. इतिहासकारों की मानें तो उस वक्त तुगलक इसे शिकारगाह की तरह इस्तेमाल करते थे.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 6/9
बताया जाता है कि भारत में राजशाही रियासतों के विलय के बाद अवध राजघराने की बेगम विलायत महल 1975 में 12 कुत्ते, नौकर, बेटी सकीना महल और बेटे अली रजा के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आई.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 7/9
यहां वे करीब 10 साल तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के वीआईपी लाउंज में रहीं और भारत सरकार के खिलाफ धरना दिया.
धरने के दौरान जब रेलवे के अफसर उनको हटाने आते, तो उनके कुत्ते उन पर झपट पड़ते. पीछे से वो धमकी देतीं कि अगर कोई भी आगे आया, तो सांप का जहर पीकर वो जान दे देंगी.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 8/9
कई बार बातचीत भी हुई पर नतीजा नहीं निकला. आखिरकार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनसे मिलने रेलवे स्टेशन पहुंचीं और आखिरकार 1985 में भारत सरकार ने बेगम विलायत महल को इसका मालिकाना हक दे दिया.
गुमनाम जिंदगी जी रहे अवध प्रिंस की मौत, गहने बेचकर करते थे गुजारा
  • 9/9
उन्होंने भारत सरकार से पेंशन की भी मांग की, लेकिन सरकार ने इसे नहीं माना. हालांकि, उनके महल की मरम्मत कराने का वादा जरूर इंदिरा गांधी ने किया था, लेकिन उनके निधन के बाद उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement