काला धन वापस लाने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव को सोमवार को संसद मार्च करते समय हिरासत में लेने के बाद अम्बेडकर स्टेडियम ले जाया गया, जहां देर शाम उन्हें व उनके समर्थकों को रिहा कर दिया गया.
रामलीला मैदान से बाबा रामदेव एक जीप पर सवार होकर निकले थे और उनके साथ उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम था. जैसे ही उनका काफिला रणजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर बढ़ा उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, गीतिका का शारीरिक शोषण हुआ था. इस खुलासे से यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि कहीं यही वो वजह तो नहीं थी, जिससे गीतिका टूट गई और उसने मौत को गले लगा लिया.
केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन हो गया. चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि हमें आजादी के दूसरे संघर्ष की आवश्यकता है. इस बार यह सुनिश्चित करने के लिए दूसरा स्वतंत्रता संग्राम लड़ना होगा कि भारत भूख, बीमारी और गरीबी से हमेशा के लिए मुक्त हो जाए.
टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामदेव को सियासी समर्थन नहीं लेना चाहिए.
देश में तेज आर्थिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की राह में कई मुद्दों पर आम राजनीतिक सहमति नहीं होने को बाधा मानते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि विकास प्रक्रिया से जुड़े मामले राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की तरह देखे जाएं.
पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. सिर्फ देश के कोने कोने में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी तिरंगा लहरा रहा है. जी हां, धरती से लाखों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन में आजादी का जश्न मनाया.
बाबा रामदेव और टीम अन्ना के बीच की दूरियां अब खुलकर सामने आ गई हैं. मंगलवार को अनशन खत्म कर हरिद्वार लौटे बाबा रामदेव ने एक बार फिर साधा है टीम अन्ना पर निशाना.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के आश्वासनों के बावजूद बैंगलोर से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन होता रहा.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कर्नाटक में पूर्वोत्तर के लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इस सम्बंध में अफवाहें उड़ाएंगे उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा.
लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) ने संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में सरकार की नीतियों में खामी को सामने लाते हुए कहा कि यदि कोयला क्षेत्र का आवंटन मनमाना तरीके से न कर प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर किया जाता तो सरकार को 1.85 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होता.
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कोयला आवंटन में अनियमितताओं को लेकर सीएजी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और कहा कि सरकार सीएजी की रिपोर्ट से सहमत नहीं है.
इंडियन एयरलाइंस के पूर्व चीफ सुनील अरोड़ा ने पूर्व उडयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरोड़ा ने प्रफुल्ल पटेल को एयरलाइंस की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि पटेल और उनके साथी ही बर्बादी के जिम्मेदार है.
बीते 28 दिनों से देहरादून के जिला कारागार में बंद आचार्य बालकृष्ण ने आखिरकार शुक्रवार को खुली हवा में सांस ली. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने के आरोप में योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण को सीबीआई ने विगत 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
क्रिकेट में अगर 'मैराथन क्रिकेट' जैसी कोई प्रतियोगिता होती तो शायद वीवीएस लक्ष्मण उसके मौजूदा विजेता होते. वैसे लक्ष्मण को अगर टेस्ट क्रिकेट का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन लक्ष्मण ने जिस तरह संन्यास की घोषणा की वो चौंकाने वाला रहा.
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कांडा को स्थानीय थाने में शनिवार तड़के आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह आम आदमी के लिए कर्ज सस्ता करें. ऐसा करने से जहां आम आदमी की क्रय क्षमता बढ़ेगी वहीं उद्योगों में उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकेगी जिसके चलते निवेश का चक्र तेज होगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई गड़बडियों के मामले की जांच कर रही सीबीआई अब कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी को बचाने में जुट गई है. सीबीआई ने विशेष अदालत में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े क्वीन बैटन रिले आयोजन में कोष की कथित अनियमितता के मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआई की इस चार्जशीट में खास बात यह है कि इसमें कलमाड़ी का नाम नहीं है.
मिस चीन वेन शिया यू को मिस वर्ल्ड 2012 का ताज पहनाया गया. दूसरी बार मिस चीन को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला है.