भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) ने संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में सरकार की नीतियों में खामी को सामने लाते हुए कहा कि यदि कोयला क्षेत्र का आवंटन मनमाना तरीके से न कर प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर किया जाता तो सरकार को 1.85 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होता.
कैग की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सीधे विपक्ष के निशाने पर हैं क्योंकि जिस समय ये घोटाला हुआ है, उस समय कोयला मंत्रालय मनमोहन सिंह के पास था.
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कोयला आवंटन में अनियमितताओं को लेकर सीएजी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और कहा कि सरकार सीएजी की रिपोर्ट से सहमत नहीं है.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि हम प्रधानमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं लेकिन इस मामले में जेपीसी की जरूरत नहीं है. अरुण जेटली ने कहा कि चंद निजी कम्पनियों को भारी लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री सीधे तौर पर, राजनीतिक और नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं.
इंडियन एयरलाइंस के पूर्व चीफ सुनील अरोड़ा ने पूर्व उडयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरोड़ा ने प्रफुल्ल पटेल को एयरलाइंस की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि पटेल और उनके साथी ही बर्बादी के जिम्मेदार है.
इसके अलावा अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रफुल्ल के कार्यकाल में जरूरत से ज्यादा ही जेट खरीदे गए और साथ ही कुछ जेट बनानेवाली कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया.
कोयला खदान आवंटन को लेकर सीएजी की रिपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल ने इस मामले की जांच की मांग की है.
बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों से बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन के देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में एसएमएस और एमएमएस संदेश भेजने पर 15 दिन तक रोक लगा दी.
पूर्वोत्तर के लोग उन पर हमले की अफवाह के कारण पलायन कर रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा कि बोडो आदिवासियों और अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच हिंसा के मद्देनजर अफवाहों के कारण काफी संख्या में छात्रों और पेशेवरों का असम एवं अन्य राज्यों से पलायन हो रहा है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत चाह रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दिल्ली हाई कोर्ट से निराशा हाथ लगी है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कांडा की अर्जी को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया.
गीतिका को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में दिल्ली पुलिस के गिरफ्तारी के प्रयास को नाकाम करने के लिए कांडा की ओर से हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी गई थी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के छह उम्मीदवारों में से एक बताए जाने पर शुक्रवार को कहा कि उनका सारा ध्यान राज्य में छह करोड़ लोगों की उन्नति पर है.
बीते 28 दिनों से देहरादून के जिला कारागार में बंद आचार्य बालकृष्ण ने आखिरकार शुक्रवार को खुली हवा में सांस ली. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने के आरोप में योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण को सीबीआई ने विगत 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था.