क्रिकेट में अगर 'मैराथन क्रिकेट' जैसी कोई प्रतियोगिता होती तो शायद वीवीएस लक्ष्मण उसके मौजूदा विजेता होते. वैसे लक्ष्मण को अगर टेस्ट क्रिकेट का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन लक्ष्मण ने जिस तरह संन्यास की घोषणा की वो चौंकाने वाला रहा.
ऐसा शायद भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी ने आगामी सीरीज में चुने जाने के बाद न खेलने का फैसला किया होगा. शायद यह लक्ष्मण का गुस्सा था जो भावनात्मक तरीके से फूट पड़ा.
भारत के गृह सचिव आरके सिंह ने आरोप लगाया है कि भारत में पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ भारत में जो दहशत फैली है.
पिछले कुछ दिनों से बैंगलोर, चेन्नई और मुंबई समेत भारत के कई बड़े शहरों से पूर्वोत्तर के रहने लोग पलायन कर रहे हैं.
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कांडा को स्थानीय थाने में शनिवार तड़के आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा और उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस की अधिकारी अरुणा चड्ढा पर परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. गीतिका की 4-5 अगस्त की रात मौत हो गई थी। कांडा 8 अगस्त से फरार था.
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह आम आदमी के लिए कर्ज सस्ता करें. ऐसा करने से जहां आम आदमी की क्रय क्षमता बढ़ेगी वहीं उद्योगों में उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकेगी जिसके चलते निवेश का चक्र तेज होगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई गड़बडियों के मामले की जांच कर रही सीबीआई अब कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी को बचाने में जुट गई है. सीबीआई ने विशेष अदालत में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े क्वीन बैटन रिले आयोजन में कोष की कथित अनियमितता के मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआई की इस चार्जशीट में खास बात यह है कि इसमें कलमाड़ी का नाम नहीं है.
मिस चीन वेन शिया यू को मिस वर्ल्ड 2012 का ताज पहनाया गया. दूसरी बार मिस चीन को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला है.
पिछले वर्ष की मिस वर्ल्ड वेनेजुएला की इविआन सर्कोस ने दोंगशेंग फिटनेस सेंटर स्टेडियम में आयोजित समारोह में मिस चीन को ताज पहनाया.
भारत सुन्दरी वान्या मिश्रा केवल अंतिम सात में ही जगह बना सकीं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यायपालिका के साथ मिलकर न्याय निष्पादन की प्रक्रिया को बेहतर बनाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये कहा कि विधि आयोग, बेहतर आपराधिक न्याय प्रणाली के लिये अदालती प्रक्रिया में सुधार करने पर विचार कर रहा है.