कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के आश्वासनों के बावजूद बैंगलोर से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारी है.
मुख्यमंत्री और पुलिस व प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद लोगों में भय का माहौल कम हुआ है. सैकड़ों लोगों ने घर वापस न लौटने का भी फैसला किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कर्नाटक में पूर्वोत्तर के लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इस सम्बंध में अफवाहें उड़ाएंगे उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा.
महाराष्ट्र के लोगों को बिजली का तगड़ा झटका लगा है. सरकारी क्षेत्र की महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) को बिजली की दरों में 16.48 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.
लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
भारत के लिए विजय कुमार (निशानेबाजी) और सुशील कुमार (कुश्ती) ने रजत जीता जबकि सायना नेहवाल (बैडमिंटन), एमसी मेरीकॉम (मुक्केबाजी), गगन नारंग (निशानेबाजी) और योगेश्वर दत्त (कुश्ती) ने कांस्य हासिल किया.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी. ये जर्सी गुरुवार को मुंबई में लांच की गई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जर्सी के नये लुक से बेहद खुश है, उनका कहना है कि इस जर्सी में टीम अलग ही नजर आई. इस जर्सी की एक खासियत ये है कि भारतीय तिरंगा खिलाड़ियों के दिल के करीब है.
पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
दिल्ली की एक अदालत ने जांच में सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. दिल्ली उच्च न्यायालय में कांडा की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला आ सकता है. गीतिका की आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कांडा का पिछले 10 दिनों से कोई सुराग नहीं है.
योग गुरु बाबा रामदेव के दिव्य योग मंदिर में हर्बल औषधियों के उत्पादन संस्थान पर गुरुवार दोपहर छापे मारकर कई उत्पादों के नमूने लिए गए. संस्थान पर पहली बार हुई छापेमारी के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि बाबा के उत्पाद पूरी प्रामाणिकता से बनाए जाते हैं. कोई चाहे तो दो-चार नमूने नहीं बल्कि पूरे उत्पादों को ट्रक भरकर ले जाए.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक प्रमुख वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम आठ आतंकवादी मार गिराए गए जबकि एक सैनिक की भी मौत हो गई.
हमलावर आतंकवादियों ने सेना की पोशाक पहनकर यह हमला किया. अटक जिले में स्थित वायुसैनिक अड्डे पर यह हमला हुआ. इस जगह को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के भंडारण स्थलों में से एक माना जाता है.
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने गुरुवार को कहा है कि वह 21 अगस्त से अपने मानेसर प्लांट में फिर से काम शुरू कर देगी. पिछले महीने हुई हिंसा के बाद प्लांट बंद कर दिया गया था. कंपनी ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.