देश में तेज आर्थिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की राह में कई मुद्दों पर आम राजनीतिक सहमति नहीं होने को बाधा मानते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि विकास प्रक्रिया से जुड़े मामले राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की तरह देखे जाएं.
पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. सिर्फ देश के कोने कोने में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी तिरंगा लहरा रहा है. जी हां, धरती से लाखों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन में आजादी का जश्न मनाया.
पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ ने स्वीकार किया है कि मुंबई की एक मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें असली हैं, लेकिन उन्होंने उसके साथ किसी तरह के संबंध होने से इनकार किया है.
भारत के महान सिनेमैटोग्राफरों में से एक अशोक मेहता का बुधवार दोपहर को स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया.
हरियाणा सरकार ने से तंबाकू और निकोटीन तत्व वाले गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है और कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को निराशाजनक करार देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में हुई हिंसा पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर अपनी सरकार की नीति स्पष्ट करें.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर प्रदेश में बिजली की स्थिति में सुधार नहीं ला सके तो 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह वोट मांगने के लिए लोगों के बीच नहीं जाएंगे.
बाबा रामदेव और टीम अन्ना के बीच की दूरियां अब खुलकर सामने आ गई हैं. मंगलवार को अनशन खत्म कर हरिद्वार लौटे बाबा रामदेव ने एक बार फिर साधा है टीम अन्ना पर निशाना.
हजारों समर्थकों और परिजनों ने केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. देशमुख के उसी पैतृक गांव में आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया, जहां से चार दशक पहले उन्होंने एक सरपंच के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत की थी.
देश में तेज आर्थिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की राह में कई मुद्दों पर आम राजनीतिक सहमति नहीं होने को बाधा मानते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि विकास प्रक्रिया से जुड़े मामले राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की तरह देखे जाएं.
पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत सिंह ने दावा किया है कि जेल में उनकी जान को खतरा है.