दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से अब बिहार पहुंच चुका है. यह विशाल शिवलिंग पूर्वी चंपारण के प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाना है. बिहार पहुंचने के क्रम में जैसे ही यह शिवलिंग गोपालगंज पहुंचा, पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बन गया. हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुट गए.