scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों के खिलाफ सड़कों पर महिलाएं, अब क्या करेगा Taliban? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

आतंकियों के खिलाफ सड़कों पर महिलाएं, अब क्या करेगा Taliban? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

काबुल से कंधार, पंजशीर से वाशिंगटन तक तालिबानी-पाकिस्तानी जोड़ी का मुखौटा उतर चुका है. अफगानिस्तान में पाकिस्तानी साजिश के बाद हालात इस कदर बिगड़े कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर तालिबान ने बंदूकें तान दीं. शहर-शहर बगावत का बिगुल बज रहा है और इनके बीच तालिबानी सरकार बनाने की तैयारी में जुटे हैं. काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली को तितर बितर करने के लिए तालिबान ने फायरिंग की है. तालिबानी लड़ाकों को प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए गोलियां चलाईं. तालिबान ने रैली कवर करनेवाले पत्रकारों और कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया. अफगानिस्तान के खिलाफ बुलंद होती विरोध की आवाज के बाद अब तालिबान की मुस्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल संजय मेस्टन ने क्या कहा, देखिए.

Hundreds of Afghans, mostly women, took to the streets of Kabul on Tuesday in an anti-Pakistan rally in which they chanted slogans against Islamabad and ISI. As the protests intensified, the Taliban opened fire on the rally. Women are openly protesting the new rule now what will the Taliban do? Here is what the defence expert has to say.

Advertisement
Advertisement