आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया. जहां विपक्ष ने एसआईआर और वोट चोरी के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखा तंज कसा और कहा कि संसद में ड्रामा नहीं बल्कि डिलीवरी होनी चाहिए. उनका कहना था कि ध्यान नारों पर नहीं नीतियों पर होना चाहिए. पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को कार में लेकर संसद पहुंच गईं, जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई.