चपंई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए JMM छोड़ने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपमानजनक तरीके से CM की कुर्सी से हटाया गया. विधायक दल की बैठक में सबके सामने इस्तीफा मांग लिया. इस बीच, सवाल है कि अगर चंपई सोरेन JMM छोड़ते हैं तो उनका अगला कदम क्या होगा?