देश के कई राज्यों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिससे एक बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया और उसमें दो कारें समा गईं. ग्रेटर नोएडा में भी भारी बारिश के बाद सोसाइटी के बेसमेंट तालाब बन गए.