संसद में सांसद पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो आक्रमण प्रधानमंत्री और अमित शाह कॉन्स्टिट्यूशन पर संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए अक्सेप्टबल नहीं है. वो हम होने नहीं देंगे. इसीलिए हमने शपथ लेते हुए संविधान पकड़ा हुआ था. संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती है.