भारत के प्रतिष्ठित उद्यमी और टाटा समूह के पूर्व मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया है. 86 वर्षीय रतन टाटा ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा ने दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा Nano को लॉन्च किया था. देखें जब खुद रतन टाटा ने बताया था कैसे आया नैनो का आइडिया.