scorecardresearch
 
Advertisement

ज्ञानवापी परिसर में कब बनी मस्जिद? जानें इसके ऐतिहासिक प्रमाण

ज्ञानवापी परिसर में कब बनी मस्जिद? जानें इसके ऐतिहासिक प्रमाण

आज एक ओर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है दूसरी ओर ज्ञानवापी मस्जिद. ऐसी मान्यता है कि ये पूरा परिसर ही पहले ज्ञानवापी परिसर के नाम से जाना जाता था. काशी में पहले ज्ञानवापी मस्जिद नहीं काशी विश्वनाथ थे. धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समेटे वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप आज लोगों के सामने आ रहा है. पवित्र धाम के पुनर्निर्माण के साथ ही ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व का ज्ञानवापी कूप (ज्ञान का कुआं) भी नए रूप में लोगों के सामने आ गया है.

Today there is Kashi Vishwanath Corridor on one side and Gyanvapi Mosque on the other side. It is believed that this entire complex was earlier known as Gyanvapi Complex. Kashi Vishwanath was not the Gyanvapi mosque in Kashi earlier.

Advertisement
Advertisement