सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत होगी. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री परिषद के 58 मंत्री सांसद पद की शपथ लेंगे. इसके बाद 24 जून को 280 नव निर्वाचित सांसद और 25 जून को 264 सांसद शपथ लेंगे. इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा.