सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिकाकर्ता पर डिसेंसी डिकोरम की अनादरणा पर कड़ी नाराजगी जताई है. याचिकाकर्ता ने एक पुराने मामले की रिव्यू पीटिशन दाखिल की थी जिसमें उन्होंने बार-बार जस्टिस रंजन गोगोई का नाम लिया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे जस्टिस रंजन गोगोई का नाम अपनी याचिका से हटाएं और सुप्रीम कोर्ट के डिसेंसी डिकोरम का पालन करें.