दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जब बंगाल की एंट्री होती है तो तस्वीर हिंसा की नजर आती है. खूनी खेला बंगाल की सियासत में परंपरा बन चुका है. आज एक बार फिर पंचायत चुनाव हुए तो बंगाल के दामन में एक बार फिर खून से धब्बे लग गए. अलग अलग जगहों पर हिंसा की तस्वीरें सामने आईं. देखें