पश्चिम बंगाल में लाउडस्पीकर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दो दिन पहले टीएमसी विधायक रफीक उर रहमान ने पूजा पंडालों से नमाज़ के वक्त लाउडस्पीकर बंद रखने की अपील की थी. यह अपील आमडांगा, उत्तर 24 परगना विधानसभा क्षेत्र में पूजा कमेटियों को सरकारी अनुदान देने के अवसर पर की गई थी. इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.