गोंडा में बाढ़ के बीच अनोखी शादी हुई है. घाघरा नदी यहां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. फिर भी बारात नाव से निकली और दुल्हन को नाव पर विदा करके ससुराल लाया गया. रिश्तेदारों ने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी और बाढ़ के चलते शादी को टाला नहीं जा सकता था.