देश के कई हिस्सों में पिछले दो से तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है. राजस्थान से लेकर गुजरात और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हालात बेहद खतरनाक हैं. चिंता की बात यह है कि राजस्थान के 18 जिलों में जोरदार बारिश का खतरा बना हुआ है. 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 35 जिलों में जबरदस्त बारिश की आशंका है, जिसमें छह जिलों में रेड अलर्ट है.